झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने जेएसएससी जेडीएलसीसीई 2021 परीक्षा के लिए आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट् जो झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस बाबत जारी किया गया नोटिस देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए जेएसएससी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – jssc.nic.in
ये भी जान लें कि जेएसएसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा के लिए अभी आवेदन आरंभ नहीं हुए हैं. आवेदन आरंभ होंगे 23 जनवरी 2022 से और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 22 फरवरी 2022 है. इसके साथ ही फोटो अपलोड करने और सिग्नेचर करने की अंतिम तारीख 27 फरवरी 2022 है और इन आवेदनों में सुधार करने की अंतिम तारीख 28 मार्च से 02 मार्च 2022 तय की गई है.
लिखित परीक्षा से होगा चयन –
जेएसएससी जूनियर इंजीनियर पदों पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. लिखित परीक्षा में दो पेपर आएंगे, पेपर वन और पेपर टू. दोनों ही पेपर दो घंटे के होंगे और इनमें कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे. दोनों परीक्षाएं दो पालियों में करायी जाएंगी.
इसमें सिविल इंजीनियरिंग से 80 प्रश्न पूछे जाएंगे और सामान्य ज्ञान से 40 प्रश्न. परीक्षा का सिलेबस नोटिस में दिया हुआ है. इसे यहां से चेक किया जा सकता है.
कौन कर सकता है अप्लाई –
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने संबंधित क्षेत्र में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा किया हो. अगर आयु सीमा की बात करें तो इसके लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क –
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को आवदेन शुल्क के रूप में 100 रुपए देने होंगे, वहीं आरक्षित श्रेणी को 50 रुपए शुल्क देना होगा.
सेलेक्शन होने पर कैंडिडेट्स को पे मैट्रिक लेवल 6 के अनुसार 35,400 रुपए से लेकर 11,24,00 रुपए तक सैलरी दी जाएगी. विस्तार से जानने के लिए ये नोटिस देखें.
यह भी पढ़ें: