JPSC Ayurvedic Medical Officer Recruitment 2022 Last Date Today: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने कुछ समय पहले आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी (JPSC Ayurvedic Medical Officer Bharti) के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया था. इन पदों पर भर्ती का कार्यक्रम काफी समय से चल रहा है और अब इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख भी आ गई है. जेपीएससी एमओ पदों (JPSC Ayurvedic Medical Officer Recruitment 2022) के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज यानी 24 मार्च 2022 है. अगर योग्य और इच्छुक होने के बावजूद आपने अभी तक अप्लाई न किया हो तो तुरंत फॉर्म भर दें. झारखंड में सरकारी नौकरी (Jharkhand Government Job) पाने का ये मौका आपके हाथ से निकल न जाए.


ऑनलाइन करें आवेदन –


जेपीएससी (JPSC MO Recruitment 2022) के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – jpsc.gov.in इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 207 पद भरे जाएंगे.


चयन प्रक्रिया -


जेपीएससी के इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होगा. परीक्षा तारीखों के विषय में आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ समय में जानकारी दी जाएगी.  


कौन कर सकता है अप्लाई –


इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आयुर्वेद में बीएएमएस (BAMS) की डिग्री हो. इसके साथ ही जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी अस्पताल में इंटर्नशिप भी पूरी की हो.


आयु सीमा क्या है -


आयु सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 47 वर्ष तय की गई है. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देखें.


देना होगा इतना आवेदन शुल्क –


जेपीएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए तय किया गया है जबकि आरक्षित श्रेणी को शुल्क के रूप में 150 रुपए देने हैं.


सैलरी कितनी होगी -


जेपीएससी के मेडिकल ऑफिसर पदों पर अगर आपका चयन हो जाता है तो आपको महीने के 9,300-34,800 रुपए साथ ही 5400 रुपए जिपी मिलाकर करीब चालीस हजार रुपए सैलरी मिलेगी. नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


Bihar Sarkari Naukri: बिहार लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर निकाली भर्ती, जानिए क्या है जरूरी शैक्षिक योग्यता 


MP Government Job: मध्य प्रदेश की इस यूनिवर्सिटी में फैकल्टी के पदों पर निकली वैकेंसी, बिना परीक्षा होगा चयन, मिलेगी अच्छी सैलरी