Jharkhand JPSC Civil Services Final Result 2021 Declared: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC Results 2021-22) ने सिविल सर्विसेस परीक्षा 2021 (JPSC Civil Services Final Result 2021) के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने जेपीएससी असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा (JPSC Civil Services Recruitment 2022) दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट (Jharkhand Sarkari Naukri) चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (Jharkhand Government Job) की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – jpsc.gov.in बता दें कि झारखंड सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 11 से 13 मार्च 2022 के बीच हुआ था. मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार आयोजित हुए थे. इंटरव्यू 09 से 16 मई 2022 के बीच में आयोजित किए गए थे.


इतने पदों के लिए आयोजित हुई है परीक्षा -


जेपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2021 (Jharkhand JPSC Civil Services Result 2021 Declared) के ये नतीजे फाइनल हैं और इंटरव्यू राउंड के रिजल्ट के बाद घोषित किए गए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 252 पदों पर भर्ती की जाएगी.


ऐसे चेक करें रिजल्ट –



  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jpsc.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो Combined Civil Services Mains 2021 Result Link.

  • इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.

  • इस पेज पर अपने डिटेल्स जैसे रोल नंबर आधि डालें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही जेपीएससी रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से रिजल्ट डाउनलोड करके चेक कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • रिजल्ट के माध्यम से कुल 252 पद भर लिए गए हैं. इस मेरिट लिस्ट में कैंडिडेट्स अपना नाम, रोल नंबर, प्राइमरी कैटेगरी, सर्विस एलॉटेड आदि डिटेल्स देखना न भूलें.


रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:
RSMSSB Exams 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया साल 2022-23 का कैलेंडर, जानें – किस तारीख पर होगा कौन सा एग्जाम 


UPSC Results 2022: जानिए उस कोचिंग के बारे में, जहां से UPSC टॉपर श्रुति शर्मा ने की पढ़ाई, जहां मुफ्त में मिलती है ये सुविधा 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI