झारखंड लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 110 पदों पर भर्ती निकाली है. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों तो जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें. ऐसा करने के लिए झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – jpsc.gov.in


इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 08 फरवरी 2022 है. याद रहे अंतिम तारीख के बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे इसलिए उसके पहले ही अप्लाई कर दें. इन पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति राज्य की मेडिकल यूनिवर्सिटीज में होगी.


योग्यता –


चिकित्सा संस्थानों में अध्यापकों की नियुक्ति के लिए जो न्यूनतम शैक्षिक योग्यता चाहिए होती है, वही योग्यता इन पदों के लिए जरूरी है. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया, के मेडिकल इंस्टीट्यूशंस रेग्यूलेशंस में दी अर्हता के मुताबिक कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं.


मोटे तौर पर कहना हो तो संबंधित क्षेत्र में एमडी, एमएस या डीएनबी किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.


सैलरी –


इन पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को सातवें पे कमीशन के हिसाब से पे मैट्रिक लेवल 11 के आधार पर सैलरी दी जाएगी. ये पद स्थायी हैं.


आयु सीमा –


जेपीएससी के इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है. विस्तार से जानने के लिए नोटिस देख सकते हैं.


आवेदन शुल्क –


जेपीएससी के इन पदों पर आदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट को 600 रुपए शुल्क  देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी और बाकी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 150 रुपए शुल्क देना होगा. विस्तार से जानने के लिए इस नोटिस पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: यूपी के इस विभाग में आईटीआई इंस्ट्रक्टर के 2500 से अधिक पदों पर शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें कैसे करना है अप्लाई 


UPTET Exam 2022: 23 जनवरी को आयोजित होने वाली यूपीटीईटी परीक्षा को लेकर क्या हैं नई गाइडलाइंस, किन बातों का रखना होगा ध्यान, जानें