JSSC CGL Notification 2021: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission) ने झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2021 का विज्ञापन निकाल दिया है. इसमें 956 पदों पर नियुक्ति होगी. इसके लिए 15 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे. अभ्यर्थी 14 फरवरी की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. जेएसएससी (JSSC) की ओर से जारी विज्ञापन में सहायक शाखा अधिकारी (Assistant Branch Officer) के 384, कनीय सचिवालय सहायक के 322, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 245 और प्लानिंग असिस्टेंट के पांच पदों पर नियुक्ति होगी. 


आवेदन ऑनलाइन भेज सकेंगे अभ्यर्थी
अभ्यर्थी जेएसएससी की वेबसाइट से आवेदन ऑनलाइन भेज सकेंगे. 16 फरवरी तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जाएगा जबकि 18 फरवरी तक फोटो, हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन का प्रिंट आउट लेने के लिए समय सीमा तय की गई है. वहीं, अभ्यर्थी 19 से 21 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन में नाम, जन्मतिथि, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर को छोड़कर किसी भी गलती को सुधार सकेंगे. इसके लिए अभ्यर्थियों के लिए लिंक खोला जाएगा.  


21 वर्ष रखी गई है न्यूनतम उम्र सीमा 
जेएसएससी ने स्नातक स्तरीय पदों पर नियुक्ति के लिए 25 जनवरी 2016 का कटऑफ डेट रखी गई है. आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष रखी गई है. वहीं, अनारक्षित वर्ग के लिए 35 वर्ष, पिछड़ा-अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 37 साल, महिला के लिए 38 साल और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 40 साल उम्र सीमा तय की गई है. स्नातक स्तरीय पदों के आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क के रूप मे अधिकतम एक हजार रुपए देने होंगे. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में छूट दी जाएगी. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Crime News: फोन पर करती थी बात, भड़के पति ने हत्या करने के बाद पत्नी के शव को खदान में फेंका...फिर किया ये काम 


Jharkhand Cold Weather: झारखंड में शीतलहर के बीच बारिश की संभावना, रहें सतर्क...भारी पड़ सकती है लापरवाही