झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने झारखंड जनरल ग्रेजुएट लेवल कंबाइंड कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2022 के लिए आधिकारिक नोटिस रिलीज कर दिया है. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से राज्य के विभिन्न विभागों में नियुक्ति के लिए 956 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. अभी इस परीक्षा के लिए आवेदन शुरू नहीं हुए हैं केवल नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस नोटिस में परीक्षा से संबंधित सभी डिटेल्स दिए हुए हैं और सभी जरूरी तारीखों का वर्णन भी है.


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर, जूनियर सेक्रेट्रीयेट असिस्टेंट, ब्लॉक सप्लाई ऑफिसर, प्लानिंग असिस्टेंट आदि के पद भरे जाएंगे.


जरूरी तारीखें –


यहां ये भी बताना जरूरी हो जाता है कि इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है. आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे 15 जनवरी 2022 से और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 14 फरवरी 2022. इसके साथ ही शुल्क का भुगतान 16 फरवरी 2022 तक किया जा सकता है.


वैकेंसी डिटेल –


सहायक शाखा अधिकारी – 384 पद


जूनियर सचिवालय सहायक – 322 पद


प्रखंड आपूर्ति अधिकारी – 245 पद


योजना सहायक – 05 पद


शैक्षिक योग्यता –


इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो. जहां तक आयु सीमा की बात है तो आयु सीमा हर पद के लिए अलग है. बेहतर होगा विस्तार से जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख लें.


आवेदन शुल्क –


इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को 250 रुपए शुल्क भरना होगा. यहां देखें नोटिस.


यह भी पढ़ें:


MP High Court Recruitment 2021: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में Civil Judge के 123 पदों पर निकली वैकेंसी, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन 


UPTET 2021: जारी हुआ यूपीटीईटी परीक्षा 2021 का शेड्यूल, परीक्षा तारीख से लेकर एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख तक, जानें सब कुछ