JSSC Stenographer Recruitment 2022: झारखंड (Jharkhand) में सरकारी नौकरी (Government Job) पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने स्टेनोग्राफर के पद पर भर्तियां (JSSC Stenographer Recruitment 2022) निकाली हैं. इन पदों पर सेलेक्शन झारखंड सचिवालय स्टेनोग्राफर कांपटीटिव एग्जाम (JSSCE 2022) के माध्यम से होगा. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों (Sarkari Naukri) पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (JSSC Bharti 2022) की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – jssc.nic.in


भरे जाएंगे इतने पद –


झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के स्टेनोग्राफर कांपटीटिव एग्जाम (Jharkhand JSSC Stenographer Recruitment 2022) के माध्यम से कुल 452 पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन किया जाएगा. इन पदों पर आवेदन 28 जून से हो रहे हैं और इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 27 जुलाई 2022 है. इच्छुक कैंडिडेट्स अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें.


कौन कर सकता है आवेदन –


इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया होना जरूरी है. जहां तक आयु सीमा की बात है तो आयु सीमा पद के अनुसार अलग है. बेहतर होगा हर पद के विषय में अलग-अलग जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.


देना होगा इतना शुल्क –


जेएसएससीई परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. इसके अलावा आरक्षित श्रेणी को 50 रुपए शुल्क भरना होगा. सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 25 हजार से 81 हजार रुपए तक सैलरी मिल सकती है


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


JRHMS Recruitment 2022: झारखंड में निकले हेल्थ ऑफिसर पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट कल, 400 वैकेंसी के लिए इस वेबसाइट से करें अप्लाई 


DU Centenary Exam 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में ‘शताब्दी अवसर’ परीक्षा के लिए अब इस तारीख तक करें अप्लाई, यहां देखें नई लास्ट डेट 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI