JSSC Recruitment 2022: झारखंड SSC में लेबोरेटरी असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्तियां, 690 वैकेंसीज के लिए इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन
JSSC Bharti 2022: झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने लेबोरेटरी असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 29 अगस्त से शुरू होगी. जानिए क्या है अप्लाई करने की लास्ट डेट.
JSSC Laboratory Assistant Recruitment 2022: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने लेबोरेटरी असिस्टेंट के पदों पर बंपर भर्तियां (Jharkhand Laboratory Assistant Recruitment 2022) निकाली हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (JSSC Lab Assistant Bhartiyan) के माध्यम से कुल 690 पद भरे जाएंगे. ये भर्तियां (Jharkhand Government Job) झारखंड स्कूल एंड लिटरेसी डिपार्टमेंट के लिए हैं. इन पदों (Jharkhand Sarkari Naukri) पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ये भी जान लें कि इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. आवेदन शुरू होंगे 29 अगस्त 2022 से और इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 28 सितंबर 2022.
अन्य जरूरी तारीखें –
झारखंड के इन पदों के लिए एग्जाम फीस जमा करने और आवेदन का प्रिंट आउट निकालने की तारीख 29 सितंबर से 02 अक्टूबर 2022 के बीच है. इस समयावधि के अंदर ये कार्य पूरा कर लें. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – jssc.nic.in
कौन है आवेदन के लिए योग्य –
जेएसएससी के इन पदों पर करने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से फिजिक्स, केमिस्ट्री या बायोलॉजी में से किसी दो विषयों के साथ ग्रेजुएशन किया होना जरूरी है. इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 35 वर्ष तय की गई है. बाकी डिटेल्स जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.
कितनी होगी सैलरी –
अगर इन पदों पर आपका सेलेक्शन हो जाता है तो आपको पे लेवल 6 के मुताबिक महीने के 35,400 रुपए से लेकर 1,12,400 रुपए तक सैलरी दी जाएगी. नोटिस देखने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट पर जाएं या इस लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI