National AYUSH Mission Jharkhand CHO Recruitment 2022 Last Date Today: झारखंड (Jharkhand) के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी (Jharkhand Government Job) पाने का बढ़िया मौका नेशनल आयुष मिशन, झारखंड (National AYUSH Mission Jharkhand) लाया है. यहां कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्तियां (National AYUSH Mission Jharkhand CHO Recruitment 2022) निकली हैं. इन पदों (National AYUSH Mission Jharkhand CHO Bharti 2022) पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब इन पर अप्लाई (NAM Jharkhand Recruitment 2022) करने की लास्ट डेट भी आ गई है. वे कैंडिडेट्स जो झारखंड नेशनल आयुष मिशन के इन पदों (Jharkhand Sarkari Naukri) पर आवेदन करने के इच्छुक हों वे आज के आज ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें इस वेबसाइट पर जाना होगा - recruitment.jharkhand.gov.in
वैकेंसी विवरण –
झारखंड एनएएम (Jharkhand NAM CHO Recruitment 2022) में निकली भर्तियों का डिटेल इस प्रकार है.
कुल पद – 251
जनरल – 101 पद
ईडब्ल्यूएस – 25 पद
एसटी – 65 पद
एससी – 25 पद
बीसी I – 20 पद
बीसी II – 15 पद
कौन कर सकता है अप्लाई –
झारखंड नेशनल आयुष मिशन के कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास बीएएमए, जीएएमएस बीएचएमएस, डीएचएमएस बीयूएमएस या जीयूएमएस की डिग्री होनी चाहिए. इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 60 साल तय की गई है.
कितनी मिलेगी सैलरी –
इन पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने की 25,000 रुपए सैलरी दी जाएगी. इसके साथ ही उन्हें अधिकतम पीएलपी 15,000 रुपए मिलेगा. किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं. यहां क्लिक करके देखें डिटेल्स.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI