Jharkhand Sarkari Naukri: झारखंड (Jharkhand) में लगभग 4 हजार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए कार्मिक विभाग ने कर्मचारी चयन आयोग को अधियाचना भेज दी है. अधियाचना नियमावली में संशोधन और हाल में किए गए बदलावों के साथ भेजी गई है. बता दें कि, पहले तो नियमावली में संशोधन और फिर महिला आरक्षण (Women Reservation) की गिनती के तरीके में बदलाव को लेकर पूर्व की अधियाचनाओं को संशोधित किया गया था.
हाल ही में किया गया है बदलाव
झारखंड सरकार ने हाल में ही ये बदलाव किया है कि तृतीय और चतुर्थ वर्ग की सरकारी नौकरी उन्हीं लोगों को मिलेगी जो झारखंड से मैट्रिक और इंटर पास किए हों. कर्मचारी चयन आयोग के तहत मैट्रिक और इंटर स्तरीय तमाम परीक्षाओं के लिए परीक्षा संचालन नियमावली में संशोधन किया जा चुका है, जिसके बाद अधियाचना भेजी गई है. राज्य सरकार अब बहाली से संबंधित प्रक्रिया शुरू करेगी.
शिक्षकों की नियुक्ति में हो सकती है देरी
इस बीच ये भी बता दें कि, झारखंड (Jharkhand) के प्राइमरी स्कूलों (Primary Schools) में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया विलंब हो सकता है. 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति नियमवाली के संशोधन के बाद ही शुरू होगी. नई नियमावली में भोजपुरी, अंगिका और मगही विषय को शामिल किया जाएगा जिसके बाद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी. पहले संशोधित हुई नियमावली में भोजपुरी, अंगिका और मगही भाषा को शामिल नहीं किया गया था, लेकिन अब इन भाषाओं को एक बार फिर शामिल किया गया है, जिसकी वजह से नियुक्ति प्रक्रिया में देरी संभव है.
ये भी पढ़ें: