Jharkhand Jobs: पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं तो पढ़ें ये खबर, झारखंड सरकार उठा रही है बड़ा कदम
Jharkhand Job News: झारखंड (Jharkhand ) में सिपाही भर्ती के लिए पहले शारीरिक परीक्षा होगी, इसके बाद लिखित परीक्षा ली जाएगी.
Jharkhand Police Constable Recruitment: झारखंड सरकार सिपाही भर्ती (Police Constable Recruitment) की नियमावली में बदलाव करने जा रही है. इसकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने की थी. सीएम सोरेन ने कहा था कि झारखंड (Jharkhand ) में सिपाही भर्ती के लिए पहले शारीरिक परीक्षा होगी, इसके बाद लिखित परीक्षा ली जाएगी. नए नियम को जल्द से जल्द लागू किया जा सके, इसको लेकर सरकार कदम उठा रही है.
सरकार उठा रही है सकारात्मक कदम
यहां ये भी बता दें कि, झारखंड (Jharkhand) सरकार ने हाईस्कूल और प्सल टू शिक्षकों के साथ अब प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर तैयार नई नियमावली को मंजूर कर लिया है. प्रदेश के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahto) ने प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली को स्वीकृति दी है. राज्य सरकार के इस कदम से प्रदेश में TET पास तकरीबन एक लाख अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. नई नियमावली के तहत TET पास अभ्यर्थियों को नौकरी हासिल करने के लिए परीक्षा देनी होगी. ये परीक्षा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) आयोजित करेगा.
स्वरोजगार पर भी ध्यान दे रही है सरकार
हाल ही में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था नौकरी के अतिरिक्त और भी संभावनाएं हैं. योजनाओं के जरिए स्वरोजगार का सृजन किया जा सकता है. रोजगार सृजन योजना के तहत बड़े पैमाने पर लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है. सरकार लोगों के कार्य को आगे बढ़ाने में सहयोग करेगी, इसका लाभ राज्य के युवा अवश्य लें.
ये भी पढ़ें: