Jharkhand School Closed: झारखंड में 8 जनवरी तक बंद रहेंगे पांचवीं तक के स्कूल, ठंड के चलते फैसला
Jharkhand School News: झारखंड में कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है. राज्य में 8 जनवरी तक पांचवीं तक के स्कूल बंद रहेंगे.
Jharkhand Latest News: झारखंड के अलावा देश के कई अन्य राज्य फिलहाल शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में हैं. ठंड की वजह से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है. कई राज्यों में कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है. ऐसे में झारखंड सरकार ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूली बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है. झारखंड में कड़ाके की ठंड को देखते हुए 8 जनवरी तक पांचवीं तक के स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है. यह जानकारी राज्य शिक्षा मंत्री के कार्यालय की ओर से दी गई है. जानकारी के मुताबिक बाकी कक्षाओं को लेकर राज्य शिक्षा विभाग की ओर से कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई है.
बिहार में ठंड को देखते हुए पहले ही आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को सात जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया था. पटना के जिलाधिकारी एस चंद्रशेखर ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिले के सरकारी और निजी स्कूलों में 10वीं कक्षा तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियां सात जनवरी तक स्थगित करने का आदेश जारी किया है.
पटना के जिलाधिकारी के आदेश में कहा गया है कि शीतलहर और अधिक ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव की संभावना है. इसलिए कक्षा दसवीं तक के सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया जाता है. इसके अलावा ये भी जानकारी दी गई है कि मैट्रिक बोर्ड से संबंधित गतिविधियां सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक जारी रखी जा सकती है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में गिरते तापमान को देखते हुए लखनऊ और मैनपुरी में 7 जनवरी 2023 तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं. शीतलहर के चलते पंजाब में भी 8 जनवरी 2023 तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं. इसी तरह राजस्थान के स्कूलों को भी 5 जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश के चलते बंद कर दिया गया है.
इससे पहले दिन में भारतीय मेट्रोलॉजिकल विभाग ने उत्तर भारत के लिए शीत लहर की भविष्यवाणी की है और उसी के संबंध में अलर्ट जारी किया. मौसम पूर्वानुमान में आईएमडी ने कहा कि अगले तीन दिनों में तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है और विशेष रूप से दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए चेतावनी जारी की है.
इसे भी पढ़ें:
Sammed Shikharji News: सम्मेद शिखर के लिए जैन मुनि ने त्यागा प्राण, 25 दिसंबर से कर रहे थे आमरण अनशन