(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand Corona Guidelines: झारखंड के स्कूलों के लिए जारी हुई नई कोरोना गाइडलाइंस, फिजिकल एक्टिविटीज बंद करने की सलाह
Jharkhand School Covid Rules: कोरोना के दूसरे राज्यों में फिर से पैर पसारने से झारखंड के स्कूलों में सख्ती बरती जा रही है. यहां के लिए नई कोविड गाइडलाइंस जारी हुई हैं. जानिए डिटेल्स.
Jharkhand School Fresh Covid Guidelines: झारखंड स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग (JSELD) ने सतर्कता बरतते हुए यहां के स्कूलों के लिए नई कोविड गाइडलाइंस (Jharkhand Schools New Covid Guidelines) जारी की हैं. इसके साथ ही विभाग ने स्कूलों को सभी तरह की फिजिकल एक्टिविटीज न करने की सलाह दी है. इसमें सुबह की असेम्बली से लेकर खेलकूद की कक्षाओं (Jharkhand School Physical Activities Suspended) तक सभी कुछ शामिल है. दरअसल दूसरे राज्यों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए झारखंड स्कूल एजुकेशन एंड लिटरेसी डिपार्टमेंट पहले ही सावधान हो जाना चाहता है. इसलिए विभाग ने फ्रेश कोरोना गाइडलाइंस जारी की हैं.
रेग्यूलर हेल्थ चेक-अप की दी गई सलाह –
झारखंड के स्कूलों को कोविड गाइडलाइंस फॉलो करने के अहम नियमों से एक नियम ये बताया गया है कि स्कूलों में लगातार हेल्थ चेक-अप हों. इनमें शिक्षकों से लेकर छात्रों और बाकी स्टाफ तक की जांच होनी चाहिए. हेल्थ चेकअप के अलावा कोविड 19 की टेस्टिंग की सलाह भी दी गई है.
क्या कहना है सेक्रेटरी का –
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में झारखंड स्कूल एजुकेशन एंड लिटरेसी डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी राजेश कुमार शर्मा का कहना है कि ‘देश के कई राज्यों में पिछले 15 दिनों से कोविड-19 के संक्रमण दर में वृद्धि देखी जा रही है, जो चिंताजनक है. ऐसे समय में सरकारी स्कूलों में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए सभी आवश्यक पहलों को प्राथमिकता के स्तर पर सुनिश्चित करना अनिवार्य है.’ इस बाबत सभी अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए गए हैं.
इन बातों का रखें ध्यान –
मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के अलावा स्कूलों को हर 15 दिन में सेनिटाइज करने की सलाह भी दी गई है. जो पात्र हैं उनके लिए कोविड वैक्सीन की दोनों डोज़ लेना जरूरी है. इसमें 12 से 18 साल के छात्र भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: