Jharkhand School New Time Table: झारखंड के सरकारी के साथ-साथ निजी स्कूलों में भी अप्रैल माह से टाइम टेबल में बड़ा बदलाव किया जा रहा है. झारखंड में अगले तीन माह (30 जून तक) स्कूलों में चल रही डे शिफ्ट की बजाय मॉर्निंग शिफ्ट में स्कूल संचालित किए जाएंगे. सरकारी स्कूल दो घंटे पहले खुलेंगे, जबकि अन्य निजी स्कूल भी एक से दो घंटे पहले खुलेंगे. वर्तमान में सरकारी स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होते हैं. मॉर्निंग शिफ्ट के साथ ही क्लासेस सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेंगी. एक अप्रैल को शनिवार होने के कारण तीन अप्रैल से स्कूलों में नियमित रूप से सुबह की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी.


11 बजे मिलेगा मिड डे मील
शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सुबह की पाली की कक्षाओं के बाद इंडोर और आउटडोर खेलों का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि गर्मी में दोपहर 1 बजे तक बच्चे खुले मैदान में कैसे खेलेंगे. इसको लेकर शिक्षक संगठनों के साथ ही झारखंड विधानसभा में विधायकों ने भी आवाज उठाई गई, लेकिन आज तक इसमें बदलाव नहीं किया गया है. सरकारी स्कूलों में मॉर्निंग शिफ्ट होने की स्थिति में शिक्षकों को सुबह 6.45 बजे तक पहुंचना होगा. 7:00 से 7:15 बजे तक प्रार्थना सभा होगी.


ये होगा नया टाइम टेबल
इसके बाद क्लास में अटेंडेंस ली जाएगी और पहली घंटी 7.25 मिनट से बजेगी. पहली दो घंटियां 45-45 मिनट की होंगी और उसके बाद पांच मिनट का ब्रेक दिया जाएगा. तीसरी, चौथी और पांचवीं घंटी 40-40 मिनट की होगी. मध्यान्ह भोजन के लिए सुबह 11 बजे से 11.30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. इसके बाद छठी घंटी 40 मिनट, पांच मिनट का ब्रेक और सातवीं घंटी 35 मिनट की होगी. इसके बाद एक घंटे तक इंडोर और आउटडोर गेम्स खेले जा सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Veer Savarkar Row: सावरकर पर टिप्पणी मामले में घिरे राहुल गांधी! अब NCP अध्यक्ष शरद पवार ने दी ये हिदायत