झारखंड ने भी बाकी राज्यों की तरह स्कूल खोल दिए हैं. हालांकि यहां कोरोना की स्थिति को देखते हुए सभी राज्यों में सभी कक्षाओं के लिए स्कूल नहीं खोले गए हैं. जिन राज्यों में अभी भी कोरोना के एक्टिव केस ज्यादा हैं वहां के स्कूलों को प्राइमरी क्लास के लिए फिलहाल बंद रखा गया है. प्रदेश के शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक यहां को सात जिलों में अभी स्कूल छोटी कक्षा के लिए नहीं खोले गए हैं बाकी 17 जिलों में स्कूल एक से बारहवीं कक्षा तक के लिए खोल दिए गए हैं.


दरअसल जिन जिलों में कोविड केसेस की संख्या अधिक थी वहां के प्राइमरी स्कूलों को फिलहाल बंद रखने का फैसला लिया गया है. कुछ दिन बाद स्थिति की समीक्षा होगी और अगर हालात सुधरते हैं तो इन जिलों में भी पूरी तरह स्कूलों को खोलने पर विचार किया जाएगा.


किस जिले की क्या है स्थिति –


झारखंड के बोकारो समेत इन जिलों में स्कूलों को छोटी कक्षाओं के लिए नहीं खोला गया है. बाकी के 17 जिलों में स्कूल एक से बारहवीं कक्षा तक के लिए खोल दिए गए हैं. जिन जिलों में प्राइमरी कक्षा के लिए स्कूल नहीं खुले हैं उनके नाम हैं - रांची, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, चतरा, देवघर, सरायकेला खरसावां तथा सिमडेगा.


इन जिलों में केवल कक्षा नौ से बारह तक के छात्रों को स्कूल आने की अनुमति है. अगर कुछ दिनों में हालात सुधरते हैं तो यहां भी स्कूलों को पूरी तरह खोल दिया जाएगा.


सभी स्कूलों को मानना होगा नियम –


ये नियम सभी सरकारी, गैरसरकारी या किसी भी बोर्ड का स्कूल हो सभी पर एक समान लागू होगा और सभी को इन नियमों का पालन करना होगा. जो स्कूल खुल रहे हैं उन्हें भी कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना है. उन्हें इस बाबत निर्देश दिए गए हैं ताकि छात्रों की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई कोताही न हो.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Job Alert: राजस्थान में Computer Instructor के पद पर निकली बंपर भर्तियां, 10 हजार से अधिक पदों के लिए इस दिन से करें आवेदन 


Railway NTPC Jobs: चुनावी मौसम में रेलवे परीक्षा पर बड़ी खुशखबरी, जून से शुरू होगी डेढ़ लाख पदों पर बहाली – सूत्र