Jharkhand Corona Guidelines: झारखंड के स्कूलों में कब होंगे एग्जाम? मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिया ये बड़ा बयान
Jharkhand School Reopening: झारखंड में 7 मार्च से स्कूल खोल दिए जाएंगे लेकिन परीक्षाओं पर सरकार का मत अलग है.
![Jharkhand Corona Guidelines: झारखंड के स्कूलों में कब होंगे एग्जाम? मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिया ये बड़ा बयान Jharkhand school reopening Jharkhand corona guidelines jharkhand exam guidelines Jharkhand Corona Guidelines: झारखंड के स्कूलों में कब होंगे एग्जाम? मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिया ये बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/25/cce8db216fe5298aac7af6e61f120da0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Corona Guidelines: झारखंड़ में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद सरकार ने स्कूलों पर फैसला किया है. राज्य सरकार ने 7 जिलों के स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई की पाबंदी हटा दी है. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी है. उन्होंने कहा है कि 7 मार्च से 7 जिलों में क्लास-1 से 9 तक प्रतिबंध हटा दिया गया है. हालांकि मार्च तक परीक्षाएं ऑफलाइन नहीं कराई जाएगी.
इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पार्क, टूरिस्ट स्पॉट्स और स्विमिंग पूल्स को खोलने की परमिशन दे दी गई है. इसके अलावा बाजारों पर भी फैसला लिया गया है. बताया गया कि दुकानें अब 8 बजे के बाद भी खुली रहेंगी वहीं रेसत्रां और बार भी 100 फीसदी क्षमता के साथ काम कर सकती है. हालांकि सभाओं पर अभी भी पाबंदी है.
वहीं बोर्ड की परीक्षाओं की बात करें तो शिक्षा विभाग ने गुरुवार को तारीखों का एलान किया. बताया गया कि 24 मार्च से 20 अप्रैल के दौरान दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी. बोर्ड द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षा देने की अपील की गई है.
झारखंड में 553 केस हैं एक्टिव
दूसरी ओर राज्य में कोरोना के हालात की बात करें तो गुरुवार को राज्य में कोरोना के 62 नए मामले रिपोर्ट किए गए. जिसके बाद राज्य में कुल मामले 4 लाख 34 हजार 219 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 62 नये मामलों में से 11 रांची में, 11 सराइकेला में और 11 केस जमशेदपुर में दर्ज किए गए. हालांकि इस दौरान संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई.
रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में 553 केस एक्टिव है वहीं 75 लोग संक्रमण मुक्त हुए. राज्य में अब तक कुल 4 लाख 28 हजार 351 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब तक कोरोना से 5315 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)