Jharkhand News: झारखंड के रांची में कांके प्रखंड के मारवा के एक स्कूल में शुक्रवार को अभिभावकों ने सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप लगाकर जमकर बवाल किया. अभिभावकों का आरोप था कि स्कूल में गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों से ऐसा नाटक करवाया गया जिसमें सनातन धर्म का अपमान किया गया है. आरोप के बाद नाटक को करवाने वाले शिक्षक को स्कूल से निष्कासित कर दिया गया है.


जानकारी के अनुसार मान्यता प्राप्त साइंस विजन पब्लिक स्कूल में गुरुवार को शिक्षक सम्मान के साथ कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन था. इस समारोह में नाटक का मंचन किया गया, जिसका शीर्षक था, 'जो गूगल कर सकता है, वह तुम्हारा भगवान नहीं' नाटक का वीडियो कुछ बच्चों ने मोबाइल में बनाया. अभिभावकों ने कहा कि जब उन्होंने वीडियो देखा तो कई दृश्य आपत्तिजनक लगे. इसके बाद सभी अभिभावक शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे स्कूल पहुंचे और हंगामा किया.


आरोपी शिक्षक ने क्या कहा?
वहीं इस संबंध में बीईईओ सुरेश कुमार ने कहा कि, उन्हें जानकारी नहीं है, इस बारे में पता करते हैं और मामले की जांच की जायेगी. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. आरोपी शिक्षक मोइनुल इस्लाम ने कहा कि, जल्दबाजी में नाटक का मंचन हो गया. हम लोग सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. स्कूल के निदेशक असीम अख्तर ने कहा कि, कल जो हुआ वह गलत था. जनभावना को देख शिक्षक को निकाल दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में स्कूल में ऐसी गलती नहीं होगी.


बता दें कि, पूरे देशभर में पहले से ही डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए बयान के बाद सियासी तकरार तेज हो गई है. दरअसल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से की. उन्होंने सनातनी प्रथाओं को खत्म करने का आह्वान किया था.


यह भी पढ़ें: 


Dhanbad News: धनबाद में फास्ट फूड खाने से 20 बच्चे हुए बीमार, सभी को SNMMCH हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती