Jharkhand School News: झारखंड में बढ़ती गर्मी को देखते हुए पूरे प्रदेश भर के स्कूलों की समय सारणी में बदलाव कर दिया गया है. इसके तहत झारखंड के सभी स्कूलों में अब केजी से 5 तक की कक्षाएं सुबह 7 से 11 बजे तक और कक्षा 6 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7 से 12 तक संचालित की जाएंगी. इस अवधि में प्रार्थना सभा, खेलकूद और अन्य गतिविधियां धूप में संचालित नहीं की जाएंगी. हालांकि, मध्याह्न भोजन का संचालन जारी रहेगा. इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई में होने वाली क्षति की भरपाई के संबंध में अलग से निर्णय लेते हुए अलग से आदेश जारी किया जाएगा. यह आदेश 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक के लिए लागू रहेगा.


झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य में संचालित सरकारी और निजी सभी स्कूलों की समय सारणी के बदले जाने पर खुशी जाहिर की है. एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और प्रदेश प्रवक्ता संजय सर्राफ ने शिक्षा सचिव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले दिनों एसोसिएशन ने अत्याधिक गर्मी और लू को देखते हुए झारखंड सरकार से सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में समय सारणी की बदलाव की मांग की थी.


अभिभावकों और बच्चों की मुश्किलें होंगी कम


अजय राय ने बताया कि मांग में कहा गया था कि अत्याधिक गर्मी के कारण अभिभावकों और बच्चों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इसका प्रतिकूल असर उनके स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है. मंगलवार को शिक्षा सचिव रवि कुमार ने सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों की समय सारणी का बदलाव 19 अप्रैल से कर दिया है.


कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार 


बता दें झारखंड में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और राज्य के कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री बढ़ने का अनुमान लगाया है. खासकर पलामू, कोल्हान और संथाल परगना के इलाकों में हीट वेव चलने की संभावना है.


ये भी पढ़ें- Jharkhand: दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो के श्राद्धकर्म में शामिल हुए CM सोरेन, कहा- 'उनकी सोच को आगे बढ़ाएंगे'