Jharkhand Exam Cancelled: झारखंड की आज होने वाली 9वीं और 11वीं की परीक्षा स्थगित, जानिए – क्या है वजह
Jharkhand Schools Closed Today: अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे भारत बंद को देखते हुए आज यानी 20 जून 2022 को झारखंड के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. आज की परीक्षाएं भी कैंसिल कर दी गई हैं.
Jharkhand Class 9th & 11th Exams Cancelled: झारखंड (Jharkhand) में भारत बंद को देखते हुए आज यानी 20 जून 2022 दिन सोमवार (Jharkhand Schools Closed) को सारे स्कूल बंद कर दिए गए हैं. इस वजह से आज होने वाली क्लास नौंवी और ग्यारहवीं की परीक्षाएं भी स्थगित (Jharkhand Class 9 & 11 Exam Cancelled) कर दी गई हैं. दरअसल स्कूल के छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए झारखंड स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (Jharkhand School Education & Literacy Department) ने ये निर्णय लिया. इससे संबंधित निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दे दिए गए हैं. ये आदेश सभी स्कूलों, गवर्नमेंट और प्राइवेट (Jharkhand Government & Private Schools ) पर लागू होता है.
एहतियातन उठाया गया कदम –
इस संबंध में झारखंड स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राजेश शर्मा (Jharkhand School Education & Literacy Department Secretary Rajesh Sharma) का कहना है कि स्कूली छात्रों की सुरक्षा के लिए एहतियातन ये कदम उठाया गया है.
विभिन्न संगठनों ने किया भारत बंद का एलान –
केंद्र सरकार की योजना अग्निपथ के विरोध में आज विभिन्न संगठनों द्वारा भारत बंद का एलान किया गया है. इस वजह से झारखंड के स्कूलों को बंद कर दिया गया है. स्कूल बंद होने से आज यानी 20 जून को होने वाली क्लास नौंवी और ग्यारहवीं की परीक्षाएं भी कैंसिल कर दी गई हैं.
नई परीक्षा तिथि की घोषणा जल्द ही –
झारखंड के स्कूलों में क्लास नौंवी और ग्यारहवीं की परीक्षाएं कैंसिल तो कर दी गई हैं पर नई परीक्षा तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई है. इस बारे में केवल इतनी ही जानकारी मिल पायी है कि नई परीक्षा तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी. इस विरोध को देखते हुए यहां की कई ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI