Jharkhand Weather News: उत्तरी भारत के दूसरे राज्यों की तरह झारखंड में भी इस समय ज्यादातर इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. झारखंड में अधिकतम तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चला गया है और मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तेज गर्मी से लोगों को राहत मिलने की कम संभावना है. मंगलवार को डाल्टनगंज, गढ़वा, गिरिडीह और बोकारो जिलों में भीषण लू जैसी स्थिति बनी रही.


कई हिस्सों में तापमान 40 के पार


साथ ही राज्य के कई हिस्सों में तापमान का स्तर 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना रहा. डाल्टनगंज में इस साल का सबसे गर्म दिन गर्ज किया गया. यबां 45.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि राजधानी रांची में 40.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. रांची के मौसम विभाग कार्यालय ने एक बयान में कहा कि झारखंड के पूर्वोत्तर और मध्य भागों में अलग-अलग जगहों पर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी से एमपी तक आज पेट्रोल-डीजल के दाम में मिली राहत या बढ़ी कीमत? यहां चेक करें अपने राज्य के लेटेस्ट रेट


जानवरों के लिए गर्मी से राहत के उपाय


गर्मी से न सिर्फ इंसान निजात पाने की कोशिश में लगे हैं बल्कि राज्य में जानवरों को भी गर्मी से बचाने के लिए प्रशासन ने व्यवस्था शुरू कर दी है. पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) रिजर्व में जंगला जानवरों बड़ी संख्या होने के कारण प्रशासन को उन्हें पीने का पानी उपलब्ध कराने में मुश्किल हो रही है. तापमान में बढोत्तरी के साथ टाइगर रिजर्व में पानी के कुंडों को भरने के लिए दो टैंकरों को सेवा में लगाया गया है. पीटीआर के दक्षिण डिवीजन में करीब 62 और उत्तरी डिवीजन में करीब 74 जल कुंड हैं. टाइगर रिजर्व प्रशासन को इन्हें ही भरने में मुश्किल हो रही है. 


Jharkhand Forest Fire: झारखंड के जंगलों में लगी आग वन्यजीवों के लिए खतरा, पलायन की मजबूरी