Jamshedpur Weather: भीषण गर्मी की वजह से जमशेदपुर की सड़कों पर पसरा सन्नाटा, जानें आने वाले दिनों के मौसम का हाल
Jamshedpur News: जमशेदपुर में लगातार कई दिनों से दिन में 42 डिग्री के आसपास तापमान होने और गर्म हवा चलने से लोग परेशान हैं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ नजर आता है.
Jamshedpur Weather Update: झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर (Jamshedpur) में लोगों को भीषण गर्मी (Heat Wave) का सामना करना पड़ रहा है. यहां पारा 42 डिग्री के पार तक पहुंच गया है जिसकी वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. जुगसलाई में 42 तो सोनारी में 41 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. जमशेदपुर में लगातार कई दिनों से दिन में 42 डिग्री के आसपास तापमान होने और गर्म हवा चलने से लोग परेशान हैं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ नजर आता है. इस बीच शाम होते-होते बादल जरूर छा जाते हैं लेकिन बरसात नहीं होती है.
सड़कों पर पसरा सन्नाटा
भीषण गर्मी का आलम ये है कि, शहर के विभिन्न स्थानों पर तापमान में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. दोपहर एक बजे के बाद ही सड़कों पर लोगों की चहल-पहल कम नजर आती है. छात्राएं कॉलेज जाने के समय अपने साथ बोतल में पानी और फल-फ्रूट लेकर जा रही हैं, जिससे भीषण गर्मी से थोड़ी निजात मिल सके. गर्म हवाओं के थपेड़ों ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है, ऐसे में लोगों को काफी सावधानी बरतने की आवश्यक्ता है. इस बीच मंगलवार को हुई बारिश की वजह से लोगों को थोड़ी गर्मी से राहत जरूर मिली है.
लोगों को जल्द मिलेगी राहत
गौरतलब है कि, झारखंड (Jharkhand) में गर्मी की मार झेल रहे लोगों को 15 जून से राहत मिलेगी. मौसम विभाग (Weather Department) ने राज्य के सभी भागों में हल्की से मध्यम वर्षा (Rain) होने की संभावना जताई है. रांची के मौसम विभाग ने 15 और 16 जून को राज्य के तमाम स्थानों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है. 17 और 18 जून को भी बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: