Jharkhand Hazaribagh Accident: हजारीबाग (Hazaribagh) के नूतन नगर इलाके में रहने वाले बालकृष्ण पाठक उर्फ अरुण पाठक (57) की बृहस्पतिवार दोपहर वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत (Death) हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब वो नूतन नगर स्थित अपने आवास के सामने अपने बड़े साले आनंद पाठक को छोड़ने के लिए खड़े थे. इसी बीच तेज रफ्तार स्कॉर्पियो टेकलाल महतो कॉलोनी से निकली और दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. जानकारी के अनुसार नवसिखुआ शख्स गाड़ी चला रहा था, जिसकी वजह से हादसा (Accident) हुआ.


गम में है परिवार   
अरुण पाठक के एक पुत्र और एक पुत्री है. पुत्र अमन पाठक दिल्ली में पढ़ाई करता है, पुत्री श्वेता भी पढ़ाई करती है. मां सुधा पाठक बिहार के इमामगंज में संगीत की शिक्षिका हैं. घटना की सूचना परिजनों को भेज दी गई है. पुत्री का बयान सदर अस्पताल में पुलिस कर्मियों ने दर्ज कर लिया है. इस बीच घटना के बाद स्कॉर्पियो के चालक का पूरा परिवार घर में ताला बंद करके फरार हो गया है. मुफस्सिल थाना प्रभारी बजरंग महतो ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने गाड़ी को सीज कर लिया है. चालक की तलाश की जा रही है.


मोटरसाइकिल की वजह से बची आनंद की जान 
बता दें कि, सरैया निवासी और शिव पार्वती संस्कृत उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक आनंद पाठक की जान उनकी मोटरसाइकिल की वजह से बच गई. वो इस दुर्घटना में घायल हो गए हैं उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है. उन्होंने बताया कि 26 जुलाई से मध्यमा की परीक्षा होने वाली है, उनका लिपिक छुट्टी पर था, इस कारण वो एडमिट कार्ड लेने हजारीबाग आए थे. इसी क्रम में अपने बहनोई अरुण पाठक से मिलने चले गए. भोजन करने के बाद निकले तो बहनोई उन्हें छोड़ने पीछे-पीछे आ गए. अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर वो बात ही कर रहे थे इसी बीच तेज रफ्तार वाहन ने दोनों को चपेट में ले लिया. क्योंकि, उनकी मोटरसाइकिल उनके आगे खड़ी थी इसलिए उनकी जान बच गई, जबकि उनके बहनोई की जान नहीं बच सकी. 


ये भी पढ़ें: 


Jamshedpur Triple Murder: पुलिस लाइन में महिला सिपाही समेत 3 की हत्या, पुलिस को नहीं मिला हत्यारों का सुराग  


Lady Cop Murder: संध्या टोपनो की हत्या पर भड़के BJP नेता, बोले- 'महिला अधिकारी को मौत के मुंह में क्यों भेजा'