Hemant Soren Latest News: झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की ‘खतियान जोहार यात्रा’ (Khatian Johar Yatra) का दूसरा चरण 17 जनवरी से शुरू होना है. इस यात्रा की सफलता के लिए सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के साथ कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) भी तैयारियों में जुटी है.


झारखंड मुक्ति मोर्चा के मुख्य प्रवक्ता और महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने इस संबंध में बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 17 जनवरी को कोडरमा से यात्रा के दूसरे चरण का शुभारंभ करेंगे. उन्होंने बताया कि झामुमो ने पार्टी स्तर पर जिम्मेदारी बांटकर इस यात्रा को सफल बनाने की रणनीति तैयार कर ली है.


यात्रा के अगले चरण के लिए JMM नेता करेंगे कोयलांचल का दौरा
महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि इस यात्रा में झामुमो के साथ सहयोगी दल कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल की बराबर की हिस्सेदारी होगी. झामुमो की केंद्रीय समिति के सदस्य विनोद पांडेय की अध्यक्षता में यात्रा की तैयारियों के लिए शुक्रवार को केंद्रीय समिति कार्यालय में बैठक हुई. यात्रा को लेकर आगे की तैयारी के लिए विनोद पांडेय 15 जनवरी को कोयलांचल के दौरे पर निकलेंगे. 


दूसरे चरण में इन जिलों से गुजरेगी यात्रा
इस दौरे के दौरान विनोद पांडेय धनबाद और बोकारो के सीनियर नेताओं के साथ तैयारी के लिए बैठक करेंगे. उनके साथ राज्य समन्वय समिति के सदस्य फागू बेसरा भी रहेंगे. वहीं भट्टाचार्य ने बताया कि दूसरे चरण में मुख्यमंत्री की यात्रा कोडरमा, गिरिडीह, सिमडेगा, सरायकेला खरसांवा, पश्चिमी सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम होकर गुजरेगी.


पहले चरण में सीएम ने इन इलाकों की यात्रा
खतियान जोहार यात्रा के प्रथम चरण में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोहरदगा, गोड्डा, देवघर, गुमला, गढ़वा और पलामू की यात्रा की थी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री यात्रा के दौरान विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और अपनी सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे होने पर उपलब्धियों के बारे में जनता से संवाद करेंगे.


ये भी पढ़ें: 


Ranchi: हमले में घायल बीजेपी नेता की इलाज के दौरान मौत, बाबूलाल मरांडी ने दी आंदोलन की चेतावनी