Jharkhand News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के एक जंगल से पांच आईईडी बरामद किए गए हैं. दरअसल,  इसे नक्सल विरोधी अभियान में शामिल सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सदस्यों ने लगाए थे. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि, तलाशी अभियान के दौरान सोमवार को तुम्बाहाका गांव के पास जंगल में सुरक्षाकर्मियों ने विस्फोटकों का पता लगाया. उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही इन आईईडी को निष्क्रिय कर दिया.


वहीं अधिकारियों ने आगे कहा कि जिले के कोल्हान इलाके में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस 11 जनवरी से बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रही है. वहीं कुछ दिन पहले खूंटी जिले में दो अलग-अलग ऑपरेशन के तहत प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार बरामद किए गए थे. खूंटी के पुलिस अधीक्षक (SP) अमन कुमार ने बताया था कि पीएलएफआई के दो सदस्यों को बुर्जु रुई टोला इलाके से गिरफ्तार किया गया था. जहां वे उगाही करने पहुंचे थे, जबकि चार अन्य सदस्यों को टुयु गांव के पास एक वन क्षेत्र से पकड़ा गया.


72 घंटे में PLFI के 10 सदस्य हुए थे गिरफ्तार


पुलिस ने बताया कि पुलिस ने इन चारों के पास से एक देसी राइफल, एक देसी पिस्तौल, एक देसी कार्बाइन, नौ कारतूस, तीन मोबाइल फोन और संगठन के 10 पर्चे बरामद किए थे. एसपी ने बताया था कि खूंटी में कई जगहों पर नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 72 घंटे में पीएलएफआई के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने बताया कि इससे पहले, रेगड़े वन से प्रतिबंधित संगठन के चार नक्सलियों को पकड़ा गया था और उनके पास से हथियार बरामद किए गए थे. अभी दो दिन पहले गुमला जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो लाख रुपये का एक इनामी नक्सली मारा गया था.



Jharkhand: झारखंड में न्यायपालिका पर छह लाख से ज्यादा मुकदमों का भार, HC में 37 केस 30 साल से पेंडिंग