Jharkhand: फेस्टिव सीजन को देखते हुए ट्रेनों में बढ़ाई गई सुरक्षा, अपराधियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर
Ranchi News: झारखंड (Jharkhand) में फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए आसनसोल डिवीजन के आरपीएफ कमांडेंट ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है.
Jharkhand Security Increased In Trains: दुर्गा पूजा (Durga Puja), दीपावली (Diwali) और छठ महापर्व को देखते हुए ट्रेनों (Trains) और स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है. फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए आसनसोल डिवीजन के आरपीएफ कमांडेंट राहुल राज ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. दुर्गा पूजा से लेकर छठ पूजा तक ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है ऐसे में अपराधी भी सक्रिय हो जाते हैं. ऐसे मौके पर अपराध पर रोकथाम और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए आरपीएफ (RPF) को अलर्ट किया गया है. ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस जवानों को भी तैनात किया गया है.
महिला सुरक्षा पर है खास फोकस
डिवीजन की ओर से जसीडीह से आसनसोल तक 8 टीमों की तैनात की गई है. साथ ही ट्रेनों में गश्ती दल की संख्या को भी बढ़ाया गया है. इसके अलावा ट्रेन में पुराने अपराधियों का फोटो एल्बम लेकर गश्त करने का निर्देश दिया गया है. डिवीजन की ओर से महिलाओं की सुरक्षा के लिए स्टेशनों पर जागरूक अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया है. सुरक्षा के लिहाज से महिला कोच में पुरुष यात्री सफर नहीं कर सकेंगे.
डॉग स्क्वॉड की तैनाती
ट्रेन और प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा के लिहाज से अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा डॉग स्क्वॉड को भी तैनात किया गया है. स्टेशनों के सीसीटीवी कैमरे से भी संदिग्धों पर विशेष नजर रखी जा रही है. संदेह होने पर तुरंत पूछताछ की जाएगी. आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीमें मिलकर ट्रेनों में जांच कर रही हैं. पुराने अपराधियों, नशा खुरानी, चोर, मोबाइल चोर, लिफ्टर समेत अन्य सभी अपराधियों की गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है. दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ महापर्व को देखते हुए टिकट दलालों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. रिजर्वेशन काउंटर में भी जवानों को तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें: