Jharkhand Crime: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में बुधवार को धान के खेत में चार महीने की गर्भवती महिला का अधजला शव मिला. पुलिस की ओर से ये जानकारी दी गई है. महिला के पिता ने उसके पति और उसकी भाभी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें आरोप लगाया गया था कि मंगलवार रात 24 वर्षीय युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी गई और फिर शव को आग के हवाले कर दिया गया. प्राथमिकी के आधार पर मृतका के 28 वर्षीय पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक महिला का पति दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने को लेकर उसे प्रताड़ित कर रहा था.


शिकायत के अनुसार महिला ने कथित तौर पर अपने पति और उसकी भाभी को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था और पति ने उसे किसी को भी इस बारे में नहीं बताने की धमकी दी थी. दोनों की इसी साल मार्च में शादी हुई थी. सरायकेला थाने के प्रभारी निरीक्षक राम अनूप महतो ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और मामले की जांच जारी है.


इससे पहले भी  हैवानियत का खौफनाक मामला
इससे पहले झारखंड के दुमका में हैवानियत का एक खौफनाक मामला सामने आया था, जहां एक युवक ने अपने पिता और भाई के साथ मिलकर एक महिला को पेट्रोल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया था. पुलिस ने एक वीरान पहाड़ी से महिला का अधजला शव बरामद किया था. पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि चित्रानंद साह के घर में पूजा कुमारी नामक महिला अपने बच्चे के साथ रहती थी और साफ-सफाई का काम करती थी. एक दिन उसके बच्चे की तबीयत खराब हो गई थी. चित्रानंद शाह के कहने पर मैंने अस्पताल ले जाकर उसके बच्चे का इलाज करवाया. इसके बाद उसकी उस महिला से जांच पहचान बढ़ गई और दोनों के बीच प्यार हो गया था. बाद में उसे पता चला कि पूजा का कई और लोगों से संबंध है. एक दिन उसने पूजा को अन्य पुरुष के साथ शारीरिक संबंध बनाते देखा तो वह भड़क गया था. पूजा से झगड़ा कर वह अपने घर वापस आ गया और अपने पिता व भाई के संग पूजा की हत्या करने की योजना बनाई. इस मामले में अभी तक मिली जानकारी के अनुसार दो आरोपी मुन्ना का भाई और उसका पिता अभी फरार हैं.


Jharkhand News: सीएम सोरेन ने संताल के दो जिलों को दी विकास परियोजनाओं की सौगात, बीजेपी पर जमकर बोला हमला