Seraikela Fire: झारखंड के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र में मौजूद फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान का अनुमान
झारखंड के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में आज तड़के भीषण आग लग गई है. आग से लाखों के नुकसान का अनुमान है. यहां जानें पूरा मामला.
![Seraikela Fire: झारखंड के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र में मौजूद फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान का अनुमान Jharkhand Seraikela Kharsawan district fire broke out in factory located in Industrial Area Phase 6 early morning Wednesday ANN Seraikela Fire: झारखंड के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र में मौजूद फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान का अनुमान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/09/6709270855fd36f08059cb9a37786805_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Seraikela Fire: सरायकेला जिले आदित्यपुर थाना अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया फेज 6 स्थित एक कंपनी की फैक्ट्री में बुधवार तड़के अचानक आग लग गयी. कंपनी के फोर्ज यूनिट में आग लगने के बाद कंपनी परिसर में अफरातफरी मच गई. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही झारखंड अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी रही.
मीडिया कर्मियों को भी प्रवेश की नहीं मिली अनुमति
हालांकि आग लगते ही कंपनी परिसर में किसी के भी प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई. यहां तक कि मीडिया कर्मियों को भी भीतर प्रवेश करने नहीं दिया गया, न ही आग कैसे लगी इसकी जानकारी दी गई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आग से कंपनी को लाखों का नुकसान हुआ है, वैसे किसी मजदूर को नुकसान पहुंचने की संभावना से इंकार नहीं कर सकते क्योंकि इस संबंध में कंपनी के किसी भी अधिकारी या कर्मी द्वारा न तो कुछ जानकारी दी गई, न ही कंपनी में लगे आग का फुटेज लेने दिया गया.
मीडियाकर्मियों के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फोर्ज यूनिट में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया, जिससे तेल के ड्रम में ब्लास्ट के बाद आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
इसे भी पढ़ें :
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)