Seraikela Fire: सरायकेला जिले आदित्यपुर थाना अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया फेज 6 स्थित एक कंपनी की फैक्ट्री में बुधवार तड़के अचानक आग लग गयी. कंपनी के फोर्ज यूनिट में आग लगने के बाद कंपनी परिसर में अफरातफरी मच गई. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही झारखंड अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी रही.
मीडिया कर्मियों को भी प्रवेश की नहीं मिली अनुमति
हालांकि आग लगते ही कंपनी परिसर में किसी के भी प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई. यहां तक कि मीडिया कर्मियों को भी भीतर प्रवेश करने नहीं दिया गया, न ही आग कैसे लगी इसकी जानकारी दी गई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आग से कंपनी को लाखों का नुकसान हुआ है, वैसे किसी मजदूर को नुकसान पहुंचने की संभावना से इंकार नहीं कर सकते क्योंकि इस संबंध में कंपनी के किसी भी अधिकारी या कर्मी द्वारा न तो कुछ जानकारी दी गई, न ही कंपनी में लगे आग का फुटेज लेने दिया गया.
मीडियाकर्मियों के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फोर्ज यूनिट में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया, जिससे तेल के ड्रम में ब्लास्ट के बाद आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
इसे भी पढ़ें :