Jharkhand Road Accident: झारखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, मजदूरों से भरी पिकअप वैन पलटी, सात की मौत 12 घायल
सरायकेला-खरसावां जिले में यह हादसा हुआ है. चार मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. सीएम हेमंत सोरेन ने इस हादसे पर दुख जताते हुए प्रशासन को उचित इलाज मुहैया करने के निर्देश दिये.
![Jharkhand Road Accident: झारखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, मजदूरों से भरी पिकअप वैन पलटी, सात की मौत 12 घायल Jharkhand Seraikela Kharsawan Road Accident pickup van full of laborers overturned 7 killed 12 injured Jharkhand Road Accident: झारखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, मजदूरों से भरी पिकअप वैन पलटी, सात की मौत 12 घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/e638a1d50dda4de5bcdbe22d241266281673520496784561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Seraikela-Kharsawan Road Accident: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत राजनगर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार पिकअप वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गए. यह वैन मजदूरों को लेकर चाईबासा से राजनगर की ओर जा रही थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने हादसे पर दुख जताते हुए जिला प्रशासन के अफसरों को निर्देश दिया है कि जख्मी हुए लोगों का बेहतर इलाज सुनिश्चित कराएं.
यह हादसा हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग के लाकड़ाकोचा मोड़ पर हुआ. बताया गया कि तेज रफ्तार पिकअप वैन में करीब 30 से ज्याद पुरुष और महिला मजदूर सवार थे. कुछ मजदूर वैन के कैबिन के ऊपर बैठे थे और कुछ पिकअप वैन के अंदर बैठे थे. लकड़ा कोचा घुमावदार मोड़ के समीप चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पलट गई. कई मजदूर काफी दूर जा गिरे, जबकि कुछ अंदर दब गए.
4 मृतकों की पहचाने नहीं हुई
हादसे में जिनकी जान गई है, उनमें जाम्बी बानरा, भोले बानरा और महेश्वर बानरा के अलावा चार अन्य हैं. चार मृतकों की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो पाई है. घायलों को इलाज के लिए राजनगर सामुदायिक केंद्र पहुंचाया गया, जहां से गंभीर घायलों को इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया.
बताया जा रहा है कि ज्यादातर मजदूर पश्चिमी सिंहभूम के गालूबासा और गागरी के रहने वाले हैं. पिकअप वैन का चालक खरसावां का रहने वाला है, जो वह मौके से फरार हो गया. तेज आवाज सुन आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों के वैन के अंदर से किसी तरह से बाहर निकालने लगे. लोगों ने हादसे की जानकारी राजनगर पुलिस और एम्बुलेंस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
सीएम ने किया ट्विट
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्विट किया कि सरायकेला-खरसावां में सड़क हादसे में 7 लोगों की मृत्यु की खबर अत्यंत पीड़ादायक है. जिला प्रशासन की देखरेख में हादसे में घायल हुए अन्य लोगों का इलाज कराया जा रहा है. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दु:ख की घड़ी सहन करने की शक्ति दें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)