Crime News: पहचान छिपाकर की दोस्ती, 4 महीने बाद नाबालिग लड़की के गर्भवती होने पर खुला सनसनीखेज राज
Khunti News: झारखंड के खूंटी (Khunti) में नाबालिग के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. मामले का खुलासा तब हुआ जब इस बात की जानकारी हुई कि लड़की गर्भवती है.
![Crime News: पहचान छिपाकर की दोस्ती, 4 महीने बाद नाबालिग लड़की के गर्भवती होने पर खुला सनसनीखेज राज jharkhand sexual abuse case in khunti sensational secret revealed on minor girl pregnancy Crime News: पहचान छिपाकर की दोस्ती, 4 महीने बाद नाबालिग लड़की के गर्भवती होने पर खुला सनसनीखेज राज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/06/3603434eac84fcd1db3b55a48d6ceb9f1662446743157135_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Khunti Crime News: झारखंड (Jharkhand) में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार और पुलिस प्रशासन के दावे खोखले साबित हो रहे हैं. दुमका (Dumka) में अंकिता (Ankita) की मौत के बाद नाबालिग लड़की की हत्या कर दी गई. लोहरदगा में नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ रेप कर उसे जान से मारने की कोशिश की गई. अब एक नया मामला खूंटी (Khunti) से सामने आया है. यहां एक नाबालिग के साथ यौन शोषण की वारदात को अंजाम दिया गया. मामले का खुलासा तब हुआ जब इस बात की जानकारी हुई कि लड़की गर्भवती है. मामला सामने आने के बाद हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार बीजेपी के निशाने पर आ गई है.
'आदिवासियों का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा'
झारखंड पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Maandi) ने ट्वीट कर कहा कि, '' खूंटी ज़िले के कर्रा प्रखंड में एक और नाबालिग आदिवासी युवती के लव जिहाद का शिकार होने की घटना से मन विचलित है. पुलिस ने यौन शोषण कर बच्ची को गर्भवती करने के आरोपी को भी नाबालिग बता गिरफ़्तारी के बाद रांची के सुधार गृह भेज दिया है. इस तरह लव जिहादी बाढ़ से तो झारखंड में आदिवासियों का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा. लेकिन तुष्टिकरण के पैरों तले दबे हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को ऐसी लोमहर्षक घटनाएं भी सामान्य बात दिखती है. भगवान इन्हें थोड़ी सदबुद्धि दे दे.''
में आदिवासियों का अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) September 5, 2022
लेकिन तुष्टिकरण के पैरों तले दबे हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को ऐसी लोमहर्षक घटनाएँ भी सामान्य बात दिखती है।
भगवान इन्हें थोड़ी सदबुद्धि दे दे।
२/२
जानें पूरा मामला
घटना के बारे में जिस तरह की जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, नाबालिग आदिवासी लड़की से आरोपी ने पहचान छिपाकर दोस्ती की और फिर उसके साथ संबंध बनाया. नाबालिग लड़की का गर्भवती हो गई लेकिन लोकलाज के डर से उसने ये बात किसी को नहीं बताई. मामले में आरोपी युवक भी नाबालिग बताया जा रहा है. फिलहाल, आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand: विश्वास मत हासिल करने के बाद भी टला नहीं खतरा, CM सोरेन को करना पड़ सकता है इस मुश्किल का सामना
शोषण-जुल्म और दर्द की अंतहीन दास्तां है महिला नक्सलियों की जिंदगी, जानें हैरान करने वाला सच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)