Jharkhand के हजारीबाग और पलामू में 6 बच्चों की डूबने से मौत, बाबूलाल मरांडी ने जताया दुख
Ranchi News: झारखंड (Jharkhand) में 6 बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. हादसा हजारीबाग और पलामू जिले में हुआ है. बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने हादसे पर दुख जताया है.
![Jharkhand के हजारीबाग और पलामू में 6 बच्चों की डूबने से मौत, बाबूलाल मरांडी ने जताया दुख jharkhand Six Children Death Due to Drowning in hazaribagh and palamu Jharkhand के हजारीबाग और पलामू में 6 बच्चों की डूबने से मौत, बाबूलाल मरांडी ने जताया दुख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/22/eb8f68e2774315be196f33178c19ba111661149230543135_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Six Children Death Due to Drowning: झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग (Hazaribagh) और पलामू (Palamu) जिले में हुई बच्चों की मौत पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने दुख जताया है. हजारीबाग के सदर प्रखंड के अम्बाडीह में रहदा नदी बांध में रविवार शाम 4 चार बजे नहाने गए थे और इसी दौरान 3 बच्चे डूब गए. बच्चों के पिता बीएसएफ मेरू कैंप में अनुबंध कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं. इस हादसे के बाद इलाके में कोहराम मच गया. उधर, पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के पानी से भरी गौरा माइंस खदान में ताबर निवासी एक ही परिवार के 3 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. यहां एक साथ 3 बच्चों की मौत (Death) के बाद गांव में मातम पसर गया.
बाबूलाल मरांडी ने जताया दुख
इन घटनाओं पर बाबूलाल मरांडी ने दुख जताते हुए कहा कि, ''हजारीबाग के सदर प्रखंड के अम्बाडीह स्थित रहदा नदी बांध में 3 बच्चे व पलामू के सतबरवा थानांतर्गत पौंची गौरा में बन्द पड़े ग्रेफाइट खदान में 3 बच्चों के डूबने से दुःखद मौत की पीड़ादायक खबर से मन व्यथित है. ईश्वर शोक संतप्त परिजनों को साहस प्रदान करें.''
हज़ारीबाग के सदर प्रखंड के अम्बाडीह स्थित रहदा नदी बांध में 3 बच्चे व पलामू के सतबरवा थानांतर्गत पौंची गौरा में बन्द पड़े ग्रेफाइट खदान में 3 बच्चों के डूबने से दुःखद मौत की पीड़ादायक खबर से मन व्यथित है।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 21, 2022
ईश्वर शोक संतप्त परिजनों को साहस प्रदान करें।
आफत की बारिश
इस बीच बता दें कि, झारखंड में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. रामगढ़ जिले के पतरातू में नलकारी पुल पर पानी के तेज बहाव में आधा दर्जन लोग बह गए. इनमें से 2 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. तेज बहाव में एक कार और 2 बाइक भी बह गई हैं. जमशेदपुर में लगातार हो रही बारिश की वजह से स्वर्णरेखा और खरकई नदी के तटीय इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. कदमा के तटीय इलाको में नाले का पानी घरों में घुस गया है. लोग घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं.
ये भी पढ़ें:
Dumka News: ऑटो चालक ने नाबालिग से की रेप करने की कोशिश, विरोध करने पर अधमरा कर सड़क किनारे फेंका
Jharkhand Rain: झारखंड में भारी बारिश ने मचाई तबाही, कई हादसों में अब तक चार की मौत, जमशेदपुर में बाढ़ जैसे हालात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)