Jharkhand Police Recovered Cab Driver Dead Body: पुलिस ने झारखंड (Jharkhand) के सरायकेला-खरस्वां जिले के जंगलों से बुधवार को एक मानव कंकाल बरामद किया है. शक है कि ये कंकाल एक एप आधारित कैब चालक का है जो करीब 4 महीने पहले लापता हो गया था. निरीक्षक एवं प्रभारी अधिकारी मिथिलेश कुमार (Mithilesh Kumar) ने बताया कि 22 वर्षीय राहुल श्रीवास्तव (Rahul Srivastava) के परिवार के सदस्यों ने 2 अगस्त को एमजीएम थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि 3 अक्टूबर को अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया था.
आरोपियों ने कबूल की हत्या की बात
कुमार के मुताबिक, मंगलवार को पुलिस ने 22 वर्षीय संदिग्ध सुधीर कुमार शर्मा और 21 साल के रबिंद्र महातो को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. उन्होंने बताया कि श्रीवस्ताव का फोन शर्मा के पास से मिला था. अधिकारी के मुताबिक, दोनों ने जिले के चांडिल बांध के पास श्रीवास्तव की पत्थर मारकर हत्या करने की बात कबूल की है. आरोपियों ने हत्या करने के बाद शव को जंगल में ही छोड़ दिया था और कार व मोबाइल के साथ फरार हो गए थे. आरोपियों की मंशा कार बेचने की थी.
जंगल से बरामद किया कंकाल
मिथिलेश कुमार ने बताया कि आरोपियों के बयान के आधार पर पुलिस ने जंगल से कंकाल बरामद कर लिया है और कार का भी पता लगा लिया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों ने एक शख्स से गाड़ी के लिए एडवांस में पैसा ले लिया था. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: