Jharkhand News: मार्च 2022 से झारखंड में शुरू हो जाएंगे Slaughter House, जानें- किसने लगाई थी रोक
Jharkhand News: रांची में 17 करोड़ रुपये की लागत से बूचड़खाना बना तो है लेकिन अब तक चालू नहीं हुआ है. इसे लेकर मंत्री ने कहा कि 31 मार्च 2022 से पहले बूचड़खाने चालू करने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
Jharkhand Slaughter House: झारखंड (Jharkhand) में 31 मार्च 2022 से पहले स्लॉटर हाउस (बूचड़खाने) चालू करने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. राज्य विधानसभा में बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान विधायक प्रदीप यादव (Pradeep Yadav) के सवाल के जवाब में प्रभारी मंत्री सत्यानंद भोक्ता (Satyanand Bhokta) ने कहा कि 31 मार्च 2022 से पहले बूचड़खाने (Slaughter House) चालू करने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
नहीं बने हैं नियम
प्रदीप यादव ने सवाल किया था कि रांची में 17 करोड़ रुपये की लागत से बूचड़खाना बना लेकिन अब तक चालू नहीं हुआ. 3 साल गुजरने के बाद भी उसके संचालन के लिए नियम नहीं बना है. लिहाजा, इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि झारखंड हाईकोर्ट ने 2018 में ही नियम बनाने का आदेश दिया था और वास्तव में अदालत ने ये आदेश इसलिए दिया था क्योंकि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में नगर आयुक्त ने खुदरा दुकानों को ये कहते हुए बंद करने का आदेश दिया था कि अब पशुओं का वध बूचड़खाने में ही होगा.
कोर्ट ने दिया था ये आदेश
दरअसल, झारखंड में बूचड़खाने बीते कई सालों से बंद हैं. इस आदेश के बाद विरोध होना भी शुरू हुआ था और मामला कोर्ट तक गया था. इसके बाद झारखंड उच्च न्यायालय ने 2018 में ही नियम बनाने का आदेश दिया था. इस आदेश के बाद रांची में करोड़ों की लागत से बूचड़खाना बना था, जो अब तक चालू नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: