Crime News: जमशेदपुर में 800 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार, आरोपियों में शामिल हैं पति-पत्नी
Jamshedpur News: जमशेदपुर में पुलिस ने 800 पुड़िया ब्राउन शुगर (Brown Sugar) और 4000 कैश के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें पति-पत्नी और एक महिला शामिल हैं.
Smuggler Arrested in Jamshedpur: जमशेदपुर (Jamshedpur) की परसुडीह पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक पति-पत्नी और एक महिला सहित कुल 3 लोगों को धर दबोचा है. इन लोगों के पास से 800 पुड़िया ब्राउन शुगर (Brown Sugar) और 4000 कैश बरामद किया गया है. सिटी एसपी एस विजय शंकर (S Vijay Shankar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर इन तीनों की गिरफ्तारी की गई है. आरोपी शेख मोहम्मद (Sheikh Mohammed) और उसकी पत्नी का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. हाल ही में शेख मोहम्मद पेरोल पर जेल से रिहा हुआ था इसके बाद अपनी पत्नी और एक महिला के साथ मिलकर ब्राउन शुगर का काम धड़ल्ले से कर रहा था.
जारी रहेगा अभियान
सिटी एसपी एस विजय शंकर ने बताया कि, सूचना मिलते ही पुलिस ने एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई, जिसके बाद इन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने बताया कि बरामद की गई ब्राउन शुगर का बाजार कीमत 2 लाख रुपए आंकी जा रही है. सिटी एसपी ने ये भी कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा. ब्राउन शुगर की तस्करी से जुड़े किसी भी तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा. पति पत्नी के इस करतूत से उनकी 3 साल की बच्ची को भी जेल में रहना पड़ेगा. जबकि, मासूम को ये मालूम भी नहीं है कि पुलिस ने उसके माता-पिता को क्यों गिरफ्तार किया है.
देवघर से भी गिरफ्तार हुआ था तस्कर
बता दें कि, हाल ही में देवघर (Deoghar) जिले में एक शख्स के पास से लाखों रुपये की ब्राउन शुगर जब्त करने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. देवघर के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) पवन कुमार (Pawan Kumar) ने बताया था कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के कुरैवा जंगल के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, जिसके कब्जे से 34 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई थी. आरोपी की पहचान लालो मियां के रूप में हुई थी और वो डकैती समेत लूटपाट से जुड़े कई मामलों में वांछित था.
ये भी पढ़ें: