Smuggler Arrested in Hazaribagh: झारखंड (Jharkhand) में नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. छात्रों तक को ऑन डिमांड ब्राउन शुगर (Brown Sugar) की पुड़िया उपलब्ध कराई जा रही है. पुलिस ने छात्रों तक नशे की खेप पहुंचाने वाले 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. मामला झारखंड के हजारीबाग (Hazaribagh) जिले का है. शहर ऑन डिमांड ब्राउन शुगर की सप्लाई सुरेश कॉलोनी के गिरजा नगर स्थित एक अपार्टमेंट से की जा रही थी. मामले में पुलिस ने छापेमारी कर आरोपियों को 39 पैकेट ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से 6 मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड भी मिले हैं. 


सरगना की तलाश में जुटी पुलिस 
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, तस्करों के मोबाइल से कई अहम जानकारियां मिली है. सरगना की तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर छापेमारी की गई. पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान शुभक कश्यप, अभिषेक सिन्हा और लव प्रसाद के रूप में हुई है. इन सभी की उम्र 20 से 25 साल के बीच है और ये लोग एक घर में पेइंग गेस्ट बनकर रह रहे थे. 


ऐसे करते थे काम 
मामले में हैरान करने वाली बात ये है कि, अभिषेक सिन्हा ने किराए पर कमरा लिया था और उसके साथ शुभम कश्यप और लव प्रसाद पढ़ाई के नाम पर साथ रहते थे. पूछताछ में पता चला है कि, किसी को शक ना हो इसलिए किराए का कमरा लेकर नशे का कारोबार चला रहे थे. किराए का कमरा भी उसी जगह लिया गया था जहां छात्रों की संख्या अधिक है और लॉज संचालित किए जाते हैं. ये लोग पिछले 2 साल से इस काम को अंजाम दे रहे थे. 


ये भी पढ़ें: 


Jharkhand Naxalite: रांची के बुढ़मू में मारा गया हार्डकोर नक्सली विकास लोहरा, 3 जिलों में था Wanted


Exclusive: बाबूलाल मरांडी बोले गड़बड़ियों की भरमार है सोरेन परिवार, अपराधियों से घिरे हैं CM