Jharkhand News: झारखंड के पलामू जिले में अबुआ आवास को लेकर हुए विवाद में 60 वर्षीय एक व्यक्ति की उसके बेटे ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. पिता की हत्या के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि अबुआ आवास झारखंड सरकार द्वारा प्रायोजित आवास योजना है,जिसकी वजह से ये हत्या हुई.
छतरपुर के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) नौशाद आलम ने कहा कि यह घटना गुरुवार रात नौडीहा बाजार पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत रत्नाग गांव में हुई. कृष्ण सिंह नामक व्यक्ति का अबुआ आवास योजना स्वीकृत हुआ था. आवास को लेकर कृष्ण सिंह के बड़े बेटे और छोटे बेटे में विवाद था. कृष्ण सिंह बड़े बेटे के पक्ष में था और उसी की जमीन में आवास बनाने की तैयारी कर रहा था. जबकि छोटा बेटा अपनी जमीन में आवास बनाने की बात बोल रहा था. इसी बात को लेकर कृष्ण सिंह का अपने छोटे बेटे सूरज के साथ विवाद चल रहा था.
मामूली विवाद में पिता की हत्या
मृतक की बेटी और दूसरे बेटे के अनुसार इसी विवाद में पिता और बेटे के बीच बहस हुई थी. बहस के दौरान छोटे बेटे ने घर में रखी बंदूक से पिता को गोली मार दी. गोली लगने के बाद पिता कृष्ण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद नौडीहा बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल भेज गया. घटना के बाद पूरे गांव में मातम है. परिजनों का रो रो कर बूरा हाल है.