Jharkhand Jamshedpur Young Mam Murder: झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर (Jamshedpur) में रिटायर्ड दारोगा के बेटे ने अपने 3 दोस्तों के साथ मिलकर एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है. रिटायर्ड दारोगा के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक को उसके घर में घुसकर 9 गोलियां मारी. इस खौफनाक हमले में युवक मनप्रीत सिंह (22) की मौत (Death) हो गई है. सनसनीखेज वारदात के बाद सिख समुदाय (Sikh Community) को लोगों में गुस्सा है और उन्होंने अस्पताल (Hospital) के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया.
परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल
जमशेदपुर के सिदगोड़ा के एग्रिको में बुधवार शाम को करीब 4:30 बजे ये खौफनाक वारदात हुई है. हत्या का आरोप रिटायर्ड दारोगा कालिका सिंह के बेटे राहुल सिंह और उसके साथियों अक्षय सिंह, गौरव गुप्ता और नवीन सिंह पर लगा है. गोली लगने के बाद मनप्रीत को परिजन टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.
चल रही थी रंजिश
बताया जा रहा है कि मनप्रीत के साथ इनकी पिछले साल से रंजिश चल रही थी. मनप्रीत पर गौरव गुप्ता और जय गुप्ता पर फायरिंग का आरोप लगा था और वो जेल भी गया था. जनवरी में वो जेल से छूटकर आया और फिर पंजाब चला गया. मनप्रीत पंजाब में बीकॉम कर रहा था. वो फायरिंग मामले में पेशी के लिए घर आया था. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: