Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची में जहां एक ओर गर्मी का पारा बढ़ता ही जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इंसान ही क्या जानवर भी बढ़ती तापमान के चपेट से नहीं बच पा रहे हैं. इस बढ़ती गर्मी को देखते हुए रांची के बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में जानवरों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. 


1400 से ज्यादा जानवर
यह उद्यान 104 हेक्टेयर छेत्र में बनाया गया है जिसमें 1400 से अधिक पक्षी और वन्य जीव मौजूद हैं. यह उद्यान पूरी तरह से प्राकृतिक वातावरण में विकसित किया गया है जिसमें हाथी, सांभर, नील गाय, हिरण, चीतल और बाघ विशेष तोर पर आकर्षित करता है. बढ़ती गर्मी के कारण यहां शेर, बाघ, भालुओं सहित अन्य जानवरों के लिए पंखे और कूलर का इंतजाम किया गया है.


जानवरों के खान-पान में किया बदलाव
उद्यान प्रशासन ने इन जानवरों के खान-पान में भी कई तरह के बदलाव किए हैं. शाकाहारी पशुओं को भोजन में खीरा, ककड़ी, तरबूज जैसे फल दिए जा रहे हैं. इन पशुओं को डी-हाइड्रेशन से बचाने के लिए ग्लूकोन डी का सहारा लिया जा रहा है. वहीं मांसाहारी पशुओं के लिये ठंड की तुलना में भोजन की मात्रा कम कर दी गई है. ये जानवर लू की चपेट में न आ जाएं इसका भी धयान रखा जा रहा है. 


पिंजरे को रखा जा रहा ठंडा
गर्मी को देखते इन जानवरों के पिंजरे में नमी रखी जा रही है. पिंजरे में ठंडा पानी भी रखा जा रहा है ताकि ये जानवर ठंडक का एहसास कर सकें. हाथियों के लिए बाथटब का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसमें अटखेलियां करते हाथी देखे जा सकते हैं वहीं अन्य जानवरों के केज में पुवाल, बोरा, खस को भिगोकर रखा जा रहा है ताकि केज में नमी बनी रहे. बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में चिकित्सक जानवरों का विशेष धयान रख रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Ranchi Crime News: दो युवतियों के साथ गैंग रेप, पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार


Jharkhand News: हजारीबाग में जंगली हाथी ने बुजुर्ग दंपति को कुचलकर मार डाला, परिजनों को प्रशासन ने दिया मुआवजा