Jharkhand News: झारखंड के सरकारी स्कूलों में नौवीं के छात्रों के लिए जरूरी खबर, सीएम सोरेन ने लिया ये फैसला
झारंखड में मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद विशेष किताबें उपलब्ध कराने का रास्ता साफ हो जाएगा. सरकारी स्कूलों में 9वीं कक्षा के छात्रों को अनिवार्य किताबों के साथ विशेष किताबें मुहैया कराई जाएंगी.
Jharkhand News: झारखंड में सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों के छात्रों को विशेष किताब मुहैया कराने का फैसला किया है. सरकार का मानना है कि शैक्षणिक स्तर को बेहतर बनाने के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलेगी. शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के सभी सरकारी स्कूलों की नौवीं कक्षा में नामांकित और अध्ययनरत छात्रों को अनिवार्य पुस्तकों के अलावा विशेष किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी. विशेष किताबों में डिक्शनरी, एटलस, सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी ग्रामर शामिल हैं.
9वीं के छात्रों को दी जाएगी विशेष किताबें
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने इस बारे में संबंधित स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. प्रस्ताव पर अब मंत्रिमंडल की स्वीकृति ली जाएगी. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के बहुआयामी विकास के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में 9वीं कक्षा के छात्रों को अनिवार्य किताबों के साथ विशेष किताबें मुहैया कराई जाएंगी.
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में होगी मदद
इसका मकसद छात्रों के शैक्षणिक स्तर को बेहतर बनाने के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद दिलाना है. गौरतलब है कि राज्य के सरकारी माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक स्कूलों की 9वीं क्लास में कुल 2 लाख 92 हजार 7 सौ 60 छात्र नामांकित हैं. आंकड़ों के मुताबिक 1 लाख 33 हजार 9 सौ 82 छात्र और छात्राओं की कुल संख्या 1 लाख 58 हजार 7 सौ 78 है.इस तरह सभी छात्रों को सरकार की ओर से विशेष पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी.
नक्सलियों ने 5 अप्रैल को बिहार, बंगाल, झारखंड और असम में बंद का किया एलान, पुलिस अलर्ट