Jharkhand SSC ने पीजीटी परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, 3,000 पद के लिए 21 दिसंबर को होगा एग्जाम
JSSC PGT Exam 2022: झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने जेएसएससी पीजीटी परीक्षा 2022 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड.
JSSC PGT 2022 Admit Card Released: झारखंड एसएससी (Jharkhand SSC) ने कुछ समय पहले पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पद पर बंपर भर्ती निकाली थी. इन भर्तियों के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. कुछ ही दिनों में जेएसएससी पीजीटी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की पीजीटी परीक्षा (JSSC PGT Exam 2022) के लिए अप्लाई किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए जेएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – jssc.nic.in.
इन डेट्स पर होगा एग्जाम
जेएसएससी पीजीटी शेड्यूल के मुताबिक जेएसएससी पीजीटी परीक्षा का आयोजन 21 दिसंबर 2022 और 03 जनवरी 2023 के बीच किया जाएगा. कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ इस्तेमाल कर सकते हैं.
इन सेंटर्स पर होगा एग्जाम
पीजीटी परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी मोड में आयोजित होगी. एग्जाम रांची, पूर्वी सिंघभूम, धनबाद, बोकारो, देवघर और पलामू में बने सेंटर्स पर आयोजित किया जाएगा. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 3000 पद भरे जाएंगे.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jssc.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर पीजीटी परीक्षा के एडमिट कार्ड का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें और एंटर करें.
- इतना करते ही जेएसएससी हॉल टिकट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- ये भविष्य में काम आएगा.
- परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जाएं.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: बिहार के कस्तूरबा गांधी स्कूल में निकली बंपर भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI