JSSC Recruitment 2023: झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Jharkhand Staff Selection Commission) की ओर से नौकरी के लिए भर्तीयां निकाली गई हैंं. झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने क्राफ्ट्समैन सहित 455 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उमीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए इच्छुक उमीदवार तीन अगस्त 2023 तक  ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से इंसेक्ट कीपर की ओर से 268 और क्राफ्ट्समैन की 187 समेत कुल  455 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है.


झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने निकाली  भर्तियां
झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर निकाली गईं भर्तियों  के लिए इच्छुक उमीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से  10वीं पास होना जरुरी है.  उमीदवारों की आयु 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उमीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी. चयनित उमीदवारों को 18 हजार से 63,200 रुपये हर महीने  वेतन दिया जाएगा. उमीदवारों को शुल्क के रूप में 100 रुपये देना होगा. आरक्षित वर्ग के उमीदवारों  को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी.


इच्छुक उमीदवार ऐसे कर सकते हैैं अप्लाई
इच्छुक उमीदवार ऑफिशियल वेबसाइट  jssc.nic.in. के माध्यम से आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं. योग्य उमीदवारों का चयन मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. हिंदी और अंग्रेजी भाषा ज्ञान के प्रश्न पूछे  जाएंगे. हिंदी भाषा ज्ञान के 80 प्रश्न होंगे. वहीं अंग्रेजी भाषा ज्ञान के 40 सवाल पूछे जाएंगे. बता दें झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने झारखंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग ऑफिसर कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2023 के लिए योग्य उम्ममीदवारों से आवेदन भी मांगे थे.


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग ऑफिसर के कुल 904 पद भरे जाने थे. गौरतलब है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) का गठन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग अधिनियम 2008 (झारखंड अधिनियम 16, 2008) द्वारा किया गया है.


Opposition Parties Meeting: BJP नेता का विपक्षी एकजुटता पर तंज, बोले- 'वहां सिर्फ परिवारवादी नेताओं की ही चलेगी, सेल्फ मेड इंसान...'