Jharkhand Politics News: झारखंड में खाली पड़े बोर्ड-निगमों के गठन की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है. राज्य सरकार ने शनिवार को झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड और झारखंड राज्य आवास बोर्ड का गठन किया. बता दें कि, दोनों बोर्डों के अध्यक्ष का पद कांग्रेस को मिला है. जबकि सदस्यों में कांग्रेस व झामुमो के नेताओं को शामिल किया गया है. इससे पहले झारखंड राज्य परिवहन प्राधिकार का गठन किया गया था, जिसमें नियुक्त सभी गैर सरकारी 11 सदस्य झामुमो के हैं.


इनमें दो सदस्य पार्टी के जिलाध्यक्ष हैं, बाकी 9 सदस्य झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता हैं. इसके अलावा बाल संरक्षण आयोग का गठन किया गया है, जिसमें कांग्रेस की ओर से उज्ज्वल तिवारी को स्थान मिला. जबकि झामुमो से काजल यादव को जगह मिली. जबकि शनिवार को गठित झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड और झारखंड राज्य आवास बोर्ड में सभी कांग्रेसियों को ही जगह मिली है. इसमें संजय लाल पासवान, जयशंकर पाठक, अभिलाष साह, गुलाम अहमद, गोकुल, नितिन अग्रवाल, पवन महतो, हृदयानंद मिश्रा, राकेश सिन्हा, अजय नारायण मिश्रा और संजीव तिवारी के नाम शामिल हैं.


मुख्यमंत्री को सौंपी गई थी सूची
माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में अब अन्य खाली बोर्ड-निगम की भी घोषणा की जाएगी. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी की ओर से पहले ही मुख्यमंत्री को कांग्रेस कोटे की सूची सौंपी गई थी. इसके आधार पर बोर्ड निगम के खाली पदों पर अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की जा रही है. संभव है कि एक सप्ताह के भीतर कई अन्य बोर्ड निगम की अधिसूचना जारी की जाएगी.


हिंदू धार्मिक न्यास व आवास बोर्ड में स्थान पाने वाले कांग्रेस नेताओं को उनकी पार्टी के नेताओं ने बधाई दी है. वहीं कांग्रेस से निलंबित नेता आलोक कुमार दुबे ने बोर्ड में अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति पर कांग्रेस नेतृत्व, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है.


निलंबित नेता आलोक कुमार दुबे ने दी बधाई
इसके साथ ही चयनित सभी पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि राजेश ठाकुर ने सही मायने में कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया है. दुबे ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने हमारे साथ संगठन में काम करनेवाले सहयोगी संजय लाल पासवान को आवास बोर्ड के अध्यक्ष पद पर, सदस्य अभिलाष साहू, हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष पद पर जयशंकर पाठक का चयन किया है.


इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा. 22 सालों में गठबंधन की सरकार में पहली बार कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आकांक्षाओं को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मूर्त रूप दिया है. इसके लिए उन्हें बधाई दी जानी चाहिए.




यह भी पढ़ें: Naxalite Encounter: झारखंड के गुमला में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 लाख का इनामी नक्सली राजेश उरांव ढेर