Jharkhand: साहिबगंज में विसर्जन जूलूस के दौरान पथराव! दुकानों और वाहनों में आगजनी, कई लोग घायल
Sahibganj: दुर्गा पूजा कमेटी के लोगों का कहना है कि कृष्णनगर बड़ी दुर्गा मंदिर के पास से जुलूस के गुजरने के दौरान अचानक पथराव शुरू हो गया और इसके कारण वहां भगदड़ मच गई.
Jharkhand News: झारखंड के साहिबगंज (Sahibganj) में शनिवार की शाम चैत्र दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान कुछ अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया इससे वहां पर मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गई. वहीं भगदड़ के दौरान बवाल इतना बढ़ा कि कुछ दुकानों और गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी गई. हालात काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा.इससे जुलूस में शामिल कुछ लोगों के साथ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.
दरअसल, जिला मुख्यालय में चैत्र माह में चार जगहों पर दुर्गा पूजा होती है. इन्हीं प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार दोपहर से चल रहा था. सकरूगढ़ चैती दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया. रसुलपुर दहला की प्रतिमा विभिन्न मुहल्लों का भ्रमण करते हुए कृष्णानगर से गुजर रही थी. इसी क्रम में रेलवे लाइन की ओर से कुछ लोगों ने पत्थरबाजी कर दी, जिससे कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. पत्थरबाजी में सदर एसडीपीओ राजेंद्र दुबे को भी चोट लगी है.
अचानक से हुआ पथराव
वहीं चैती दुर्गा पूजा कमेटी के लोगों का कहना है कि कृष्णनगर बड़ी दुर्गा मंदिर के पास से जुलूस के गुजरने के दौरान अचानक पथराव शुरू हो गया और इसके कारण वहां भगदड़ मच गई. पथराव से प्रशासन के लोगों के अलावा पूजा कमेटी के भी कई सदस्य घायल हुए हैं. इधर दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि अचानक कुछ लोग दुर्वउन व घरों के दरवाजे तोड़ने लगे. एक स्कूटी को भी जला दिया, इसके कारण माहौल बिगड़ा.
अभी माहौल शांतिपूर्ण- साहिबगंज डीसी
साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव ने बताया कि आज शहर में चैती दुर्गा विसर्जन के दौरान किहरीपाड़ा और अभीकपुर में कुछ अराजक तत्वों ने पत्थरबाजी की है. घायलों को हॉस्पिटल ले जाया गया है. पुलिसबल तैनात कर विसर्जन को पूर्ण कराया गया है. इस घटना को लेकर संदेाहास्पद भूमिका वाले कुछ लोगों को चिन्हित किया गया है. मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.