Jharkhand News: झारखंड के साहिबगंज (Sahibganj) के कुलीपाड़ा में 1 अप्रैल को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में बवाल हो गया था. बवाल इतना बढ़ा कि शहर में तोड़फोड़, अगजनी, पत्थरबाजी जैसी घटनाएं भी हुई. वहीं चैती दुर्गा मूति विसर्जन के बाद ठीक तीसरे दिन यानी सोमवार को एक बार फिर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई. इसके बाद बजरंग दल ने धरना देकर जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की थी. इसके बावजूद इस मामले को लेकर अभी तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं शहर में अभी भी हालात तनावपूर्ण हैं साथ ही इंटरनेट सेवा भी बंद है. 


दरअसल, इस मामले में एबीपी न्यूज़ ने जब दूसरे पक्ष के लोगों (विशेष समुदाय) से बात कि तो उन्होंने कहा कि हम लोगों ने जुलूस पर पत्थरबाजी नहीं की थी. हम लोगों को फंसाया जा रहा है, जो लोग जुलूस निकाल रहे थे वहीं लोग आपस में लड़ रहे थे. इसके बाद आपस में पत्थरबाजी करने लगे और फिर हम लोगों को गाली देने लगे. वहीं इस दौरान पुलिस प्रशासन सिर्फ मूक दर्शक बनी रही. जिस समय यह घटना हुई पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर ही मौजूद थी. वहीं जो लोग जुलूस में शामिल थे उनका कहना है कि विशेष समुदाय के लोगों ने जुलूस पर पत्थरबाजी की. हर साल वह लोग जुलूस पर पथराव करते हैं. इस बार घटनास्थल पर पुलिस थी और वह भी चुपचाप तमाशा देख रही थी.


अब हालात काबू में- साहिबगंज डीसी
वहीं इस पूरे मामले पर साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव ने कहा कि जुलूस के दौरान उपद्रवियों के द्वारा उत्पात मचाया गया था, लेकिन वहां पुलिस-प्रशासन के मौजूद होने की वजह से समय रहते हालात को काबू में कर लिया गया था. रामनिवास यादव ने आगे बताया कि इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. इस मामले में एक एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें 35 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. साथ ही 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल, तीन तारीख को पटेल चौक में बजरंग बली की मूर्ति खंडित की गई थी, जिसकी सीसीटीवी फुटेज देखकर लग रहा कि मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने यह किया है. अब उस व्यक्ति की तलाश की जा रही है. वहीं साहिबगंज एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने कहा कि अब हालत काबू में हैं. एक एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें 35 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. 


ये भी पढ़ें: -Jharkhand: साहिबगंज में विसर्जन जूलूस के दौरान पथराव! दुकानों और वाहनों में आगजनी, कई लोग घायल