Jharkhand में छात्र के साथ हुई बर्बरता, प्रोफेसर पर लगे गंभीर आरोप, कमेटी करेगी जांच
Jharkhand News: डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के एक छात्र की पिटाई करने का मामला सामने आया है. बर्बरता का आरोप विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर लगा है.
Shyama Prasad Mukherjee University Ranchi: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के एक छात्र की पिटाई करने का मामला सामने आया है. पिटाई का वीडियो (Video) भी बनवाया गया और बर्बरता का आरोप विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर लगा है. इस पूरी घटना की वजह से पीड़ित छात्रा ने खुदकुशी (Suicide) करने की भी कोशिश की. वहीं, मामले को लेकर प्रोफेसर ने आरोपों को खारिज करते हुए बदनाम करने की साजिश बताया है.
29 नवंबर का है मामला
जानकारी के मुताबिक मामला 29 नवंबर का है. आरोप है कि प्रोफेसर बास्के ने दूसरे छात्रों और टीचर्स के सामने पीड़ित छात्र के कपड़े उतरवाए, वीडियो बनवाया और फिर उसकी पिटाई की गई. कहा जा रहा है कि फ्रेशर पार्टी को लेकर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था. इस ग्रुप में छात्र मजाक भी करते थे. आरोप है कि इसी को लेकर प्रोफेसर बिगड़ गए और छात्र को बुलाकर उसके साथ बर्बरता की गई.
जांच के लिए तैयार
मामला सामने आने के बाद आरोपी प्रोफेसर ने अरोपों को सिरे से खारिज किया है. प्रोफेसर का कहना है कि ये उन्हें बदनाम करने की साजिश है. हालांकि, उन्होंने छात्र को डांटने की बात स्वीकार की है. प्रोफेसर का कहना है कि वो किसी भी तरह की जांच का सामना करने के लिए तैयार है. वहीं, इस घटना के बाद छात्रों में आक्रोश है. फिलहाल, मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए 5 सदस्यों की कमेटी गठित की गई है.
ये भी पढ़ें: