Jharkhand News: झारखंड में 'मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति' के लिए छात्र-छात्राएं आवेदन नहीं कर रहे हैं. इसके लिए 8वीं पास और 9वीं में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को आवेदन करना है. 8वीं के 2.25 लाख छात्र-छात्राओं में से अब तक 49 हजार छात्र-छात्राओं ने ही आवेदन किया है. आवेदन करने की डेट भी बढ़ाई गई, लेकिन उसका सही रिजल्ट नहीं आया है. 18 जुलाई तक छात्र-छात्राओं को इसके लिए आवेदन करना है, जबकि छह अगस्त को इसकी परीक्षा होनी है. वहीं इससे पहले 28 जुलाई से प्रवेश पत्र मिलने शुरू हो जाएंगे.


वहीं सातवीं में 55 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले और आठवीं में पढ़ने वाले छात्र-छात्रा इसके लिए आवेदन कर सकेंगे. सभी जिलों को ज्यादा से ज्यादा आवेदन करवाने का निर्देश दिया गया है. नौवीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति की राशि मिलती है. इसमें 12 हजार रुपये सलाना दिये जाते हैं. नौवीं में प्रवेश परीक्षा के आधार पर छात्रवृत्ति के लिए छात्र-छात्राओं का चयन होता है. इसके बाद 10 वीं से 12वीं तक परीक्षा में 60 फीसदी से अधिक अंक लाने पर उन्हें छात्रवृत्ति दी जाती है. अगर किसी वर्ष में 60 फीसदी से कम अंक आएंगे तो इस योजना का लाभ उनके लिए बंद कर दिया जाएगा.


स्कॉलरशिप के लिए 5000 सीटें निर्धारित
बता दें कि, स्कॉलरशिप के लिए 5000 सीटें निर्धारित है. हर जिले से इसमें 400-400 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा. मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति के लिए चयनित होने वाले छात्र-छात्रा मैट्रिक के बाद सीबीएसई या आईसीएसई स्कूलों में भी नामांकन ले सकते हैं. इस पर भी उन्हें योजना का लाभ मिलता रहेगा. इस योनजा के लिए चयनित होने वाले छात्र-छात्रा आवासीय विद्यालय में पढ़ते हैं तो उन्हें छात्रवृत्ति की आधी राशि दी जाएगी. साथ ही मैट्रिक के बाद आकांक्षा में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्रा को भी 50 फीसदी छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाएगा.



ये भी पढ़ें:- Jharkhand Politics: पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने संभाला झारखंड BJP प्रदेश अध्यक्ष का पदभार, देखें तस्वीरें