Jharkhand News: झारखंड के साहिबगंज (Sahibganj) में अचानक बिना इंजन के ही ट्रेन के डिब्बे पटरी पर चलने लगे. मालदा डिविजन के बरहरवा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे रैक लोडिंग पॉइंट से बिना इंजन के पांच बोगी 200 मीटर तक लुढ़कते हुए बरहरवा-राजमहल मेन रोड को पार कर रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ने लगी. रेलवे के पॉइंट्स मैन विजय कुमार शर्मा ने सूझबूझ दिखाते हुए किसी तरह पत्थर, लोहे की रॉड और गुटका लगाकर बोगियों को रोका. 


मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे के काम में लगी रेलगाड़ी की चार बोगी और मालगाड़ी की एक बोगी रैक पॉइंट्स पर आरपीएफ बैरेक के पास रेलवे ट्रैक पर खड़ी थी, तभी अचानक रविवार की शाम लगभग पांच बजे पांचों बोगी पीछे की ओर लुढ़कने लगी. बोगी लुढ़कती हुई बरहरवा-राजमहल मेन रोड को पार कर रेलवे स्टेशन की और बढ़ रही थी, तभी वहां से गुजर रहे रेलवे के पॉइंट्स मैन विजय कुमार की नजर उसपर पड़ी. उन्होंने तुरंत किसी तरह पत्थर व लोहे के रॉड के सहारे बोगी को रोक लिया. इस दौरान वहां लोगों की भीड़ लग गई. पॉइंट्स मैन विजय कुमार की बहादुरी की लोगों ने जमकर सराहना की. इधर इसकी सूचना मिलने पर वहां पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने मामले की छानबीन की.



रेलवे अधिकारियों ने कुछ भी बताने से किया इनकार


हालांकि, इस संबंध में पूछे जाने पर रेलवे अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. मालदा डिवीजन में बैठे अधिकारियों ने इसे नियमित किए जाने वाला कार्य बताते हुए किसी प्रकार की घटना से इनकार किया है. रेलवे डिवीजन के अनुसार बरहरवा मुख्य मार्ग का रेलवे क्रॉसिंग अनाधीकृत क्रॉसिंग है, लेकिन सवाल या उठता है कि अगर यह क्रॉसिंग अनाधिकृत है तो इस क्रॉसिंग के दोनों और रेलवे की ओर से हाइट लिमिट पोल क्यों लगा हुआ है. यह बरहरवा राजमहल का मुख्य मार्ग है तो क्या मुख्य मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग ही अनाधीकृत है.








ये भी पढ़ें: Jharkhand: पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, हथियारों के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार