Jharkhand News: झारखंड के जमशेदपुर सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स का चुनाव 26 सितंबर को होना है. ऐसे में आज नामांकन के अंतिम दिन विजय आनंद मुनका ने अध्यक्ष एवं मानव केडिया ने महासचिव पद के लिए पर्चा दाखिल किया. इससे पहले मुनका एंड टीम के सदस्य विष्टुपुर राम मंदिर में एकत्रित हुए और मंदिर में पूजा अर्चना के बाद नामांकन के लिए चैंबर भवन पहुंचे. मुनका टीम की ओर से उपाध्यक्ष (ट्रेड एंड कामर्स) के लिए अनिल मोदी उपाध्यक्ष (टैक्स एंड फाईनांस) राजीव अग्रवाल, उपाध्यक्ष (इंडस्ट्रीज एंड कामर्स) सुमित कांवटिया, उपाध्यक्ष (पीआरडब्ल्यू)अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं कोषाध्यक्ष के लिए अनिल रिंगरसिया ने नामांकन किया. 


इस दौरान मीडिया से बात करते हुए विजंय आनंद मुनका ने कहा कि, साल 2021-23 के दौरान चैंबर भवन में आमूल चुल परिवर्तन हुए. कई एतिहासिक कार्य किए गए है. पहली बार जियाडा के भूमि आवंटन समिति में चैंबर को प्रतिनिधित्व मिला. चैंबर की प्रतिष्ठा को हमने बढ़ाने का काम किया है. जमशेदपुर के पूरे व्यापारियों का समर्थन हमारी टीम को मिला है. हमारी टीम युवाओं की टीम है जो व्यापारियों के लिए अपनी पूरी ऊर्जा के साथ काम करने के लिए तैयार है. आने वाले दिनों में व्यापारियों के सामने चुनौतीयां भी होंगी, जिसे हमें मिलकर अवसर में बदलना है. 


सुरेस सोंथालियों ने भी अपनी टीम के साथ किया नामांकन


उन्होंने कहा कि जमशेदपुर को सीधे हवाई मार्ग से जोड़ना, कोल्हान में व्यापारियों को सस्ते दर पर डीवीसी एवं जेबीवीएनएल की बिजली उपलब्ध कराना, टाटा स्टील कमांड एरिया में रजिस्ट्री चालू करवाना और कोल्हान में ज्यादा से ज्यादा निवेश कराना हमारी प्राथमिकता होगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रेलवे से संबंधित कई मामलों में हमें सफलता मिली. व्यापारियों के कई समस्याओं का समाधान किया गया. वहीं सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स का चुनाव के नामांकन के अतिंम दिन सुरेस सोंथालियों ने भी अपनी टीम के सदस्यों के साथ नामांकन किया. सुरेश सोंथालिया ने जहां अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया. वहीं भरत वासानी ने महासचिव पद के लिए नामांकन किया. कोषाध्यक्ष किशोर गोलच्छा, उपाध्यक्ष (पीआर डब्ल्यू) सत्यनारयण अग्रवाल, उपाध्यक्ष (इंडस्ट्रीज) महेश सोंथालिया उपाध्यक्ष (टैक्स एंड फाइनांस) दिलीप गोलच्छा उपाध्यक्ष (ट्रेड एंड कामर्स) नितेश धूत के अतिरिक्त सचिव एवं कार्यकारिणी सदस्य के लिए भी लोगों अपना नामांकन किया है.


'व्यापारियों का हित हमारे लिए सर्वोपरि है'


इस दौरान सुरेश सोंथालिया ने कहा कि वर्तमान अध्यक्ष विजय आनंद मुनका एकला चलो के तर्ज पर काम करने में विश्वास करते हैं. उन्होंने व्यापारियों के किए अपने वादे को पूरा नहीं किया, जिसके कारण व्यापारियों में असंतोष है. व्यापारियों के आग्रह पर मैं चुनाव मैदान में हूं. हमारा काम व्यापार और सरकार के बीच सेतू का काम करना है. व्यापारियों के लिए जिला प्रशासन एवं सरकार के साथ समन्वय स्थापित करना, कोल्हान में ज्यादा से निवेश कराने का प्रयास करने के साथ ऑन लाइन ट्रेड को नियंत्रित करने के लिए प्रयास करान हमारी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि व्यापारियों के लिए चैंबर का दरवाजा 24 घंटे खुला रहेगा. व्यापारियों का हित हमारे लिए सर्वोपरि है.




यह भी पढ़ें: Dhanbad News: धनबाद में फास्ट फूड खाने से 20 बच्चे हुए बीमार, सभी को SNMMCH हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती