Jharkhand Monkeypox: गढ़वा में मिला मंकीपॉक्स का संदिग्ध केस, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
Garhwa News: झारखंड (Jharkhand) के गढ़वा (Garhwa) में मंकीपॉक्स (Monkeypox) का संदिग्ध मरीज मिला है. इसे लेकर सभी जिलों के उपायुक्तों और सिविल सर्जन को अलर्ट कर दिया गया है.
![Jharkhand Monkeypox: गढ़वा में मिला मंकीपॉक्स का संदिग्ध केस, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट Jharkhand Suspected case of monkeypox in Garhwa, health department issued alert Jharkhand Monkeypox: गढ़वा में मिला मंकीपॉक्स का संदिग्ध केस, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/27/95d9942261599f74026b4a41c07b32551658909018_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Suspected Case of Monkeypox: केरल, दिल्ली, तेलंगाना और बिहार के बाद झारखंड (Jharkhand) के गढ़वा (Garhwa) में भी मंकीपॉक्स (Monkeypox) का संदिग्ध मरीज पाया गया है. गढ़वा शहर के टंडवा मोहल्ले में 11 साल की एक बच्ची में इसके लक्षण पाए जाने के बाद उसे इलाज के लिए स्थानीय सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में दाखिल कराया गया है. हॉस्पिटल के नॉन कम्युनिकेबल डिजिज सेंटर के आइसोलेशन वार्ड में उसका इलाज किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) बच्ची का सैंपल लेकर उसे जांच के लिए पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में भेजने की तैयारी कर रहा है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज मिलने के बाद सभी जिलों के उपायुक्तों और सिविल सर्जन को अलर्ट कर दिया है.
मिले मंकीपॉक्स मिलते-जुलते लक्षण
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा है कि बच्ची में बुखार और शरीर में फफोले जैसे लक्षण पाए गए हैं. अभी उसे मंकीपॉक्स का मरीज नहीं माना जा रहा है, लेकिन मिलते-जुलते लक्षणों की वजह से उसका सैंपल जांच के लिए पुणे भेजा जाएगा. रांची स्थित रिम्स में भी सैंपल की प्रारंभिक जांच की जाएगी.
सर्विलांस टीम की है निगाह
गढ़वा के जिला महामारी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि संदिग्ध लक्षणों वाली बच्ची पर विभाग की सर्विलांस टीम की निगाह है. उसके पोलिमरेज चेन रिएक्शन, ब्लड टेस्ट, सीरम टेस्म और फफोले के इर्द-गिर्द की परत के नमूने लिए जा रहे हैं. बच्ची की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, इस वजह से आशंका ये भी है कि यह बारिश के दिनों में होने वाला इन्फेक्शन हो सकता है.
अलर्ट मोड पर है स्वास्थ्य विभाग
इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने मंकीपॉक्स की आशंकाओं के मद्देनजर सभी जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में पांच-पांच आइसोलेशन बेड सुरक्षित करने का निर्देश दिया है. अपर मुख्य सचिव की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि हॉस्पिटल्स के ओपीडी में भी संदिग्ध मरीज मिल सकते हैं. ऐसी कोई भी जानकारी मिलने पर जिला सर्विलांस पदाधिकारी को सूचना दी जाए. यदि किसी संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट जांच में पॉजिटिव आती है तो उसके पिछले 21 दिनों के सभी संपर्कों की अनिवार्य रूप से पहचान की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand: मनी लांड्रिंग मामले में CM हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू को ED का समन
Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन का बड़ा एलान, अपने खर्चे पर छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएगी झारखंड सरकार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)