Jharkhand: सीमा पात्रा ने घरेलू मेड पर किए बेहिसाब जुल्म, रघुवर दास बोले 'घटना मानवता पर धब्बा'
Ranchi News: बीजेपी नेता रघुवर दास (Raghubar Das) ने कहा है कि, सुनीता खाखा के साथ जो घटना हुई है, वो मानवता पर धब्बा है. ऐसा करने वाले को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
![Jharkhand: सीमा पात्रा ने घरेलू मेड पर किए बेहिसाब जुल्म, रघुवर दास बोले 'घटना मानवता पर धब्बा' Jharkhand suspended BJP leader Seema Patra tortur her maid, know bjp leader Raghubar Das reaction Jharkhand: सीमा पात्रा ने घरेलू मेड पर किए बेहिसाब जुल्म, रघुवर दास बोले 'घटना मानवता पर धब्बा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/01/43da75fd6bb62417796393f51c2173fc1662037055935135_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Seema Patra Maid Torture: घरेलू मेड पर अमानवीय जुल्म करने वाली झारखंड (Jharkhand) के रिटायर्ड आईएएस (IAS) की पत्नी और बीजेपी से निलंबित नेता सीमा पात्रा (Seema Patra) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. सीमा पात्रा बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की सदस्य रही है, जिसे मामला सामने आने के बाद पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है. अब इस मामले को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी रघुवर दास ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
'कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए'
बीजेपी नेता रघुवर दास (Raghubar Das) ने ट्वीट कर कहा कि, ''सुनीता खाखा के साथ जो घटना हुई है, वो मानवता पर धब्बा है. ऐसा विभत्स अपराध कानून और संगठन दोनों की नजरों में गलत हैं. ऐसा जघन्य कृत्य करने वाले को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.''
सुनीता खाखा के साथ जो घटना हुई है, वह मानवता पर धब्बा है।
— Raghubar Das (@dasraghubar) August 31, 2022
ऐसा विभीत्स अपराध कानून और संगठन दोनों की नजरों में गलत हैं।
ऐसा जघन्य कृत्य करने वाले को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
पुलिस ने कराया मुक्त
बता दें कि, झारखंड के कार्मिक विभाग के एक अफसर की सूचना पर पुलिस ने कमरे में बंद करके रखी गई सुनीता को बीते 22 अगस्त को मुक्त कराया था. सुनीता का अभी रांची रिम्स में इलाज चल रहा है, उसके शरीर पर दर्जनों जख्म हैं. सुनीता को गरम तवे से जगह-जगह दागा गया है, लोहे के रॉड से उसके आगे के तीन-चार दांत तोड़ दिए गए हैं. कमरे में बंद करके रखी गई सुनीता का खाना-पानी तक बंद कर दिया गया था हालत ये है कि वो खुद से खड़ी तक नहीं हो पा रही है.
गुमला की रहने वाली है सुनीता
सुनीता गुमला के एक गांव की रहने वाली है. करीब 10 साल पहले वो रिटायर्ड आईएएस महेश्वर पात्रा और सीमा पात्रा के घर मेड के तौर पर काम करने के लिए लाई गई थी. बाद में वो दिल्ली में रहने वाली उनकी पुत्री वत्सला पात्रा के साथ भेज दी गई. दिल्ली से उनके तबादले के बाद सुनीता वापस रांची सीमा पात्रा के घर आई. यहां काम करते हुए उसे हमेशा प्रताड़ित किया जाता रहा. उसने घर जाने की इजाजत मांगी तो पिटाई करते हुए उसे कमरे में बंद कर दिया गया.
ये भी पढ़ें:
Dumka Death Case: अंकिता को असहनीय जलन होने पर पिता ने किया था ये काम, अब सामने आई बड़ी बात
Dhanbad News: बहन से झगड़ा हुआ तो घर छोड़कर चली गई युवती, और फिर ढाई महीने बाद खुला सनसनीखेज राज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)